जनसमस्याओं के निस्तारण में सभी निगम आधिकारी-कर्मचारी ईमानदारी से कर्तव्य का निर्वहन करे : विनोद

 

 

नवागत महापौर ने किया पदभार ग्रहण, नगर आयुक्त सहित अधिकारी-कर्मचारियों ने किया स्वागत

मथुरा। शनिवार को पूर्वान्ह नवनिर्वाचित मथुरा-वृन्दावन नगर निगम के महापौर विनोद अग्रवाल ने जनरल गंज स्थित कार्यालय पहुंचकर विधिवत अपना पदभार ग्रहण किया। महापौर कक्ष में उनका स्वागत नगर आयुक्त अनुनय झा और सहायक नगर आयुक्त क्रांति शेखर सिंह सहित सभी विभागाध्यक्षों द्वारा किया गया। कार्यभार ग्रहण करने के दौरान कई पार्षद और भाजपा के नेता कार्यकर्ता मौजूद रहे। नगर आयुक्त श्री झा द्वारा महापौर श्री अग्रवाल को विस्तृत रूप से निगम की कार्यप्रणाली आदि के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान उनसे निगम के सभी प्रमुख आधिकारियों ने परिचयात्मक भेंट करते हुए उनको बुके भेंट किए ।
औपचारिकता पूर्ण होने के उपरांत महापौर विनोद अग्रवाल ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि जनसमस्याओं के निस्तारण में सभी निगम आधिकारी-कर्मचारी ईमानदारी के साथ अपने कर्तव्य का निर्वहन करें। निगम द्वारा जगह-जगह कराये जा रहे निर्माण कार्य निश्चित अवधि में पूर्ण हो जाने चाहिए। इसके पश्चात महापौर ने सहायक नगर आयुक्त के साथ समूचे नगर निगम कार्यालय प्रांगण का निरीक्षण किया। इस अवसर पर पार्षद राजवीर सिंह, बृजेश खरे, हनुमान, नीरज शर्मा, धर्मेश तिवारी भाजपा नेता मदन मोहन श्रीवास्तव, प्रमोद बंसल, चिंताहरण चतुर्वेदी, प्रदीप गोस्वामी, चन्द्रपाल कुंतल, गोपाला चतुर्वेदी हरिओम शर्मा श्याम शर्मा आदि उपस्थित रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]