124 लोग फूड प्वाइजनिंग के हुए शिकार

 

 

मथुरा।जिले के फरह ब्लाक के आधा दर्जन से अधिक गावों के दर्जनों लोग सोमवार की आधी रात बाद जहरीला कुटू का आटा खाने से बीमार हो गए। सभी मरीज खतरे से बाहर बताए जाते हैं। सोमवार को आधीरात बाद फरह ब्लाक के सात गावों के लोगों ने रात 12 बजे पूजन अर्चन करने के बाद जब कुटु के आटे से बनी रोटी या अन्य पदार्थ खाया तो कुछ समय बाद ही उनकी उल्टियां होने लगी। इसके बाद ही उनके परिवारीजन उन्हें लेकर विभिन्न अस्पतालों में पहुंचे तथा उनका इलाज शुरू कराया। मुख्य चिकित्साधिकारी अजय कुमार वर्मा ने बताया कि सोमवार की आधी रात बाद ही उन्हें जब ग्रामीणों के फूड प्वाइजनिंग का शिकार होने की सूचना मिली तो उन्होंने अपनी मेडिकल टीमों को लगा दिया तथा अस्पतालों में उनका समुचित उपचार कराना सुनिश्चित किया। उन्होंने बताया कि जहां 43 मरीज एसएन मेडिकल कालेज आगरा में भर्ती हैं वहीं 29 मरीज जिला अस्पताल में, 12 सीएचसी फरह में, 15 जयगुरूदेव अस्पताल में, 15 मरीज सौ शैया अस्पताल वृन्दावन में, तथा 10 मरीज चौहान अस्पताल में भर्ती हैं। सभी मरीज खतरे से बाहर हैं। उन्होंने बताया कि फरह ब्लाक के फरह, परखम, नगला मिरजापुर, कारब, बरोदा समेत सात गांव फूड प्वाइजनिंग से प्रभावित हुए हैं। उधर क्षेत्रीय विधायक पूरन प्रकाश ने सीएचसी फरह में मरीजों का हाल लेने के बाद बताया कि सीएमओ से जहां सभी मरीजों को बेहतर चिकित्सा उपलब्ध कराने के लिए कहा है वहीं असिस्टेन्ट कमिशनर एफएसडीए से गहनता से उन दुकानों का पता करने और छापा मारने को कहा है जहां से ग्रामीणों ने कूटू का आटा खरीदा था। उन्होंने बताया कि ऐसे दुकानदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए भी कहा गया है। उन्होंने बताया कि वे न केवल अस्पतालों में भर्ती मरीजों से मिलेंगे बल्कि उन सात गावों में भी जाएंगे जिनके लोग फूड प्वाइजनिंग के शिकार हुए हैं। असिस्टेन्ट कमिश्नर एफएसडीए धीरेन्द्र प्रताप ने बताया कि अभी तक 6 दुकानों में छापा मारा गया है तथा दो दुकानों से नमूने लिए गए हैं। उनका कहना था कि मरीजों से बातकर उन दुकानों का पता किया जा रहा है जहां से उन्होंने यह आटा खरीदा था। फिलहाल छापामार कार्रवाई जारी रहेगी।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]