
श्री अग्रवाल सभा के निर्वाचक मंडल ने की चुनाव तैयारियों पर चर्चा
मथुरा। श्री अग्रवाल सभा (रजि.) के त्रिवार्षिक निर्वाचन के लिए निर्वाचक मंडल की अशोका सिटी में बैठक आयोजित की गई। जिसमें मुख्य चुनाव अधिकारी जयंती प्रसाद अग्रवाल द्वारा निर्वाचक मंडल एवं विधि सलाहकार मंडल के बीच आगामी चुनाव व्यवस्था को लेकर चर्चा की गयी। श्री अग्रवाल द्वारा बताया गया कि बीएसए इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी कॉलेज में होने
वाले चुनाव में 20 हॉल में 40 बूथ बनाए जाएंगे हर बूथ में 5 मतदाता केविन की व्यवस्था होगी। हर बूथ पर लगभग 400 मतदाता मतदान कर सकेंगे। चुनाव संपन्न कराने के लिए मतदान कर्मियों की व्यवस्था बीएसए इंजीनियर टेक्नोलॉजी के स्टाफ बीएसए महाविद्यालय के स्टाफ एवं चंपा अग्रवाल इंटर कॉलेज के स्टाफ की व्यवस्था की जाएगी। बताया कि निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए पूर्ण तैयारी की जाएगी। सुरक्षा के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से भी वार्ता कर फोर्स की व्यवस्था की जाएगी।बैठक में विधि सलाहकार मनोहर लाल अग्रवाल (जज साहब) अरविंद अग्रवाल (एड.) सह निर्वाचन अधिकारी कृष्ण मुरारी विजय मास्टर विजय गोयल संजय कुमार अग्रवाल (सौंख वाले) मुकेश सर्राफ गजानंद साड़ी वाले हरिओम (गिलट) वाले मुकेश गर्ग (कोसी वाले) निर्वाचन मीडिया प्रभारी राजीव मित्तल सोनू आदि उपस्थित थे।