
महारानी अहिल्याबाई होल्कर की 298वीं जयंती मनाई
मथुरा । महानगर के डेपियर नगर स्थित महारानी अहिल्याबाई होल्कर पार्क में महारानी अहिल्याबाई होल्कर जी की 298 वी जयंती मनाई गयी । समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष ठाकुर अजीत सिंह की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम के दौरान पर सर्वप्रथम उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। इस दौरान उनके द्वारा किये गये महान कार्यो पर प्रकाश डालने के लिए विचार गोष्ठी का आयोजन भी किया गया। इस मौके पर श्री सिंह ने लोगों से महारानी अहिल्याबाई के दिखाये रास्ते पर चलने का आव्हान किया। कार्यक्रम का संचालन जिला महासचिव रनबीर धनगर ने किया। इस अवसर पर रमेश चंद्र कुशवाहा ठा. धर्मेद्र अशोक जाटव गुड्डू खान बादल राज बंसल हरप्रसाद गुर्जर खान मनोज यादव एड. संदीप चौधरी एड. रवि कुमार जीतू ठा. गुलशन कुमार गोलू चौधरी अशरफअली असलम अल्वी कृष्ण हरि पाली महेश बघेल लोकेंद्र धनगर अब्दुल कदीर आदि उपस्थित रहे।