
पोखर में डूबने से तीन मासूम सगे भाईयो की मौत, गांव में मचा कोहराम
मथुरा । गुरुवार को जनपद के मगोर्रा कस्बे में स्थित एक पोखर में डूबने से एक दूसरे को बचाने के चक्कर में तीन सगे मासूम भाईयो की डूबने से दर्दनाक मृत्यु हो गई। इस हृदय विदारक घटना से कोहराम मच गया है। परिजनों पर मानो दुःख का पहाड़ टूट पड़ा हो।कड़ी मशक्कत के बाद तीनो बच्चो को पोखर से बाहर निकाल कर अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उनको मृत घोषित कर दिया। घटना से गांव में मातम छा गया। घर में चीख पुकार मची हुई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है।बताया जाता है कि मगोर्रा के मुहल्ला सींगरा पट्टी निवासी सुंदर के तीन पुत्र गांव निवासी सुंदर सिंह के बेटे 13 वर्षीय सोनू 8 वर्षीय मोनू व 11 वर्षीय पंकज गुरुवार पोखर में छलांग लगाई। वहां गहरा गड्ढा होने से वह पानी में डूबने लगा।भाई को डूबता देख दोनों भाई मोनू व पंकज उसे बचाने के लिए दौड़े। गड्डे की गहराई अधिक होने से वह दोनों भी उसी में गिर गए। वह चीखने लगे। तीनों भाई पोखर में डूब गए। ये देख उनके साथ मौजूद एक अन्य बालक ने परिजनों को जानकारी दी। तैरने वाले ग्रामीण युवा राहगीरों की मदद से पोखर में कूदे लेकिन जब तक बहुत देर हो चुकी थी। परिजन आनन-फानन में उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां डॉक्टरों ने जांच के बाद तीनों को सुबह करीब 11 बजे गांव में आयोजित भंडारे में गए थे। यहां बनी पोखर में नहाने के लिए पोखर के पास खड़े बरगद के पेड़ पर चढ़े और टहनी से मोनू ने मृत घोषित कर दिया।