
पीसीपीएनडीटी अधिनियम का पूरी तरह पालन करें: डीएम
कलेक्ट्रेट सभागार में हुई जिला सलाहकार समिति की बैठक
मथुरा। जिला सलाहकार समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी पुलकित खरे की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में डीएम ने पीसीपीएनडीटी अधिनियम 1994 के अंतर्गत प्रभावी क्रियान्वयन के लिए समिति पदाधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देश देते हुए समस्त पंजीकृत कियाशील सोनोग्राफी केन्द्रों की समीक्षा की। इस दौरान श्री खरे ने समिति द्वारा निरीक्षण किये गये समस्त पंजीकृत केन्द्रों की रिपोर्ट, निरीक्षण प्रतिवेदन की समीक्षा, शासकीय एवं निजी चिकित्सालयों एवं क्लिनिक के नवीन पंजीयन एवं लाईसेंस हेतु प्रतिवेदनों का परीक्षण सहित विभिन्न विषयों एवं वर्तमान जिला सलाहकार समिति के सदस्यों में नियमानुसार परिवर्तन के संबंध में चर्चा की बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराना हमारी प्राथमिकता है। यह एक बेहद महत्वपूर्ण अधिनियम है। उन्होंने समिति सदस्यों को निर्देश देते हुए कहा कि हॉस्पिटल एवं सोनोग्राफी सेन्टरों के नियमित निरीक्षण कर पीसीपीएनडीटी एक्ट के शत प्रतिशत पालन
सुनिश्चित करायें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीना, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अजय कुमार वर्मा, डॉ. चित्रेश, डॉ. अमन एवं स्वास्थ्य अधिकारी सहित जिला सलाहकार समिति के सदस्य उपस्थित रहे।