केंद्र सरकार के 9 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर राधामोहन और हेमामालिनी ने किया मोदी का गुणगान

 

 

मथुरा। केंद्र की मोदी सरकार के 9 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर देश भर में मंत्री सांसद भाजपा पदाधिकारियों द्वारा अपनी उपलब्धियों का पत्रकार वार्ताओं के माध्यम से बखान किया जा रहा है। इसी क्रम में सोमवार को मथुरा के होटल माधव मुस्कान रेजीडेंसी में भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राधा मोहन सिंह ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने विगत 9 वर्षों में देश का विश्व भर में मान बढ़ाया है बिजली पानी टेक्नोलॉजी सहित सभी जरूरत के क्षेत्रों में भारत को आत्मनिर्भर बनाकर देश की महिलाओं का जीवन स्तर उठाया है।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा देश भर में सड़कों का जाल बिछा दिया गया हाईवे बनवाए गए एक्सप्रेस वे तथा नए फ्लाई ओवरों का निर्माण किया गया जिससे आम आदमी का पैसा और समय बचा।

जितना प्रधानमंत्री मोदी का विदेशों में सम्मान हुआ उतना आज तक किसी प्रधानमंत्री का नहीं हुआ उन्होंने बताया की पापुआ गिनी जैसे देश के प्रधानमंत्री ने हमारे देश के पीएम के पैर छूकर बताया कि वह अपने देश में ही नहीं वरन विश्व भर में लोकप्रिय हैं। यमुना शुद्धिकरण के बारे में पत्रकारों के प्रश्न पूछे जाने पर उन्होंने कहा समय का इंतजार करें यमुना को शुद्ध कर दिया जाएगा।

कार्यक्रम में सांसद हेमा मालिनी ने कहा के पूर्व में जनपद में कहीं भी फ्लाईओवर नहीं थे लोगों को सड़क पार करने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता था उनके कार्यकाल में सड़कें बिजली पानी का बेहतर विस्तार हुआ है आने वाले समय में वह डबल इंजन की सरकार के द्वारा और भी बेहतर करने का प्रयास करेंगे।

पत्रकार वार्ता में कैबिनेट मंत्री चौ. लक्ष्मी विधायक श्रीकांत शर्मा राजेश चौधरी पूरन प्रकाश मेघ श्याम सिंह ठा. ओमप्रकाश सिंह पूर्व सांसद तेजवीर सिंह जिला अध्यक्ष मधु शर्मा प्रदीप गोस्वामी प्रभारी मंत्री अनिल चौधरी देवेश सिंह पूर्व मेयर मुकेश आर्य बंधु राजेश पिंटू संजय गोविल श्याम चतुर्वेदी प्रदीप गोस्वामी राजू यादव गोपाला चतुर्वेदी प्रमोद बंसल दीपांकर भाटिया विजय शर्मा श्याम शर्मा लोकेश तायल कृष्णमणि सूबेदार लवांशु वर्मा आदि उपस्थित  थे।

 

 

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]