डीएम मेयर ने दिखाई मथुरा टू गोरखपुर की बस को हरी झण्डी

 

 

मथुरा । महापौर विनोद कुमार अग्रवाल एवं जिलाधिकारी पुलकित खरे ने संयुक्त रूप से शहर के भूतेश्वर नए बस स्टैण्ड पर किया। टॉयलेट एवं शौचालय का लोकार्पण बस स्टैण्ड पर टॉयलेट एवं शौचालय का जीर्णोद्वार के कार्य का फीता काटकर लोकार्पण किया तथा मथुरा से गोरखपुर एवं सौंख से नोएडा के लिए दो बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। आगरा एक्सप्रेस होते हुए यात्रियों हेतु मथुरा टू गोरखपुर जाने के लिए दो बसें संचालित की जिला गई हैं जो कि अपरान्ह लगभग 2:30 बजे मथुरा से गोरखपुर के लिए चलेंगी। जिलाधिकारी ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधाओं हेतु बसें संचालित की गई हैं जिससे तीर्थ स्थलों में श्रद्धालुओं का आवागमन सुगमता के साथ हो सके। मथुरा से गोरखपुर तथा गोरखपुर से मथुरा हेतु संचालित बसों से पर्यटकों को बढ़ावा मिलेगा पर्यटकों की अधिक संख्या से जनपदों के रोजगार में बढ़ोत्तरी होगी।प्रशासन जनोपयोगी कार्य करने हेतु प्रयासरत रहता है तथा श्रद्धालुओं की सुविधाओं हेतु सभी प्रकार की व्यवस्थाओं को ध्यान में रखते हुए समय से पूर्ण कराया जा रहा है।श्रद्धालुओं के निर्बाध आवागमन हेतु नयी बसें संचालित की गई हैं जिससे पर्यटन के क्षेत्रों को बढ़ावा

मिलेगा।कार्यक्रम में नगरमजिस्ट्रेट सौरभ दुबे सहायक नगर आयुक्त डीके सिंह क्षेत्रीय प्रबंधक बी पी अग्रवाल सेवा प्रबंधक अनुराग यादव सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक मदन मोहन शर्मा सौंख नगर पंचायत के चेयरमैन योगेंद्र नंबरदार स्टेशन अधीक्षक संतोष अग्रवाल वरिष्ठ केंद्र प्रभारी संजीव लगातार कुमार शर्मा चेकिंग इंचार्ज जय प्रकाश शुक्ला एवं कृष्ण कांत शर्मा किशन बाबू शर्मा राजेंद्र सिंह सिहोरा नेमी सिंह शिव सिंह आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अनिल लवानिया द्वारा किया गया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]