
वेतन न मिलने पर सफाई कर्मियों ने पालिका प्रशासन फूंका पुतला
मथुरा। कोसी नगर पालिका परिषद के सफाई कर्मचारी एवं अन्य संविदाकर्मी वेतन न मिलने से कई माह से परेशान हैं स्थाई कर्मचारियों को 2 माह का तो आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को चार से पांच माह तक का वेतन नहीं मिला है। शनिवार को उन्होंने काम बंद कर दिया और एकत्र होकर पालिका कार्यालय पहुंच गए। आक्रोश जताते हुए उन्होंने पालिका प्रशासन पुतला फूंक कर नारेबाजी की। मौके पर पहुंचे प्रशासक प्रकाश चंद ने कर्मचारियों से बात कर स्थाई कर्मियों को दो महा वेतन तत्काल दिए जाने का आश्वासन दिया। जबकि आउटसोर्सिंग एवं संविदा कर्मियों को सोमवार तक वेतन देने का वादा किया। तब कहीं जाकर कर्मचारी शांत हुए। उधर कर्मचारियों का नेतृत्व कर रहे सतीश बाल्मीकि और किशोर बाल्मीकि ने बताया कि सरकार हर माह वेतन ग्रांट दे रही है। लेकिन कर्मचारियों को नहीं दी जा रही है। उन्होंने बताया सोमवार तक कर्मचारियों को भुगतान का आश्वासन मिला है। वही चेतावनी देते हुए किशोर बाल्मीकि ने कहा अगर सोमवार को वेतन नहीं मिला तो शहर में काम कामबंद हड़ताल कर दी जाएगी।
इस अवसर पर किशोर बाल्मीकि, लक्ष्मीनारायण बाल्मीकि, अजय भगत, लक्ष्मी ठेकेदार, भगवान सिंह आदि मौजूद थे