
चोरी के आभूषणों के साथ दो महिलाओं सहित तीन पकडे
मथुरा । थाना राया पुलिस ने 8 में टैंपू में बैठी महिला के पर्स से नकदी जेवरात चोरी की घटना का खुलासा करते हुए वारदात में शामिल दो महिलाओं सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है । वाक्या बीती 6 जून का है राया कट के पास टैम्पू में सवार दो महिला व एक पुरुष द्वारा उल्टी का बहाना कर ध्यान भटकाकर टैम्पू में बैठी एक अन्य महिला का पर्स खोलकर पर्स में से एक मंगलसूत्र, दो लेडीज अंगूठी, एक जोड़ी कानों की टोप्स चोरी कर ली गयी थी। जिसके सम्बन्ध में थाना राया पर पीड़िता श्रीमती ममता पत्नि रवेन्द्र कुमार निवासी अस्तल ताल थाना मांट द्वारा मुकदमा पंजीकृत कराया गया था।घटना के खुलासे को क्षेत्राधिकारी महावन के पर्यवेक्षण में पुलिस अधिकारियों की एक टीम गठित की गयी। टीम द्वारा घटना का अनावरण करते हुये घटना में संलिप्त दो महिला व 1 युवक अभिषेक ठाकुर पुत्र बबलू नि. बझेरा मोहल्ला कमल कालोनी अछनेरा थाना को चोरी के आभूषण सहित गिरफ्तार किया गया है।