
राया में हुआ जियो फाइबर सेवा का शुभारंभ
राया । कस्वा के हाथरस मथुरा मार्ग पर आज सुबह रंगारंग सांस्कृतिक अर्चना कर किया । कार्यक्रमों के मध्य जियो फाइवर इंटरनेट कार्यालय का शुभारंभ किया गया।कार्यक्रम में कलाकारों द्वारा राधा कृष्ण श्री वांके विहारी महारास की सुंदर मनोहारी झांकी प्रस्तुत की गयी जिन्हें मौजूद लोग काफी समय तक निहारते रहे।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि भाजपा के क्षेत्रीय विधायक पूरन प्रकाश भाजपा नेता कृष्णकुमार शर्मा मुन्ना भैया नगर पंचायत अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल और जियो फाइवर स्टेट हेड आशीष शर्मा ने राधाकृष्ण के स्वरूपों की आरती उतारकर पूजा
हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम इस दौरान कार्यक्रम में आये मुख्यअतिथियों का कार्यक्रम आयोजक लक्ष्मीकांत शर्मा ने दुपट्टा पहनाकर स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया। इस दौरान डॉ रजनीश त्यागी चेयरमैन प्रतिनिधि अखिल अग्रवाल अरविंद शर्मा कमल अग्रवाल प्रतुल गंगल पवन सारस्वत मोहित अग्रवाल सन्दीप अग्रवाल सचिन अग्रवाल अनिल चौधरी योगेश पाठक अभिषेक पराशर प्रमोद अग्रवाल पिंटू कुशवाह आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन मुकेश अग्रवाल और आभार व्यक्त जियो फाइवर पार्टनर ललितेश शर्मा ने किया।