
रक्षाबन्धन, जन्माष्टमी पर मिठाई की दुकानों को लॉकडाउन से मुक्त रखने की मांग
प.उ.प्र. उद्योग व्यापार मंडल और हलवाई एसोसिएशन ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपे
मथुरा। इस वर्ष रक्षाबंधन के त्योहार एवं उसके अगले सप्ताह श्री कृष्ण जन्माष्टमी भी साप्ताहिक लॉक डाउन की चपेट में आ गये हैं। दोनो ही त्योहार इस बार रविवार के दिन पड़ रहे हैं। रक्षाबंधन के दिन बहने अपने भाइयों को घेवर अवश्य खिलाती हैं। ब्रजमंडल में घेवर का सर्वाधिक महत्व भी माना जाता है। उसी प्रकार श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर भी ठाकुर जी के विभिन्न प्रकार के भोग प्रसाद हेतु मिठाई, खोआ (मावा) आदि प्रत्येक घर की अत्यंत आवश्यक वस्तु की सूचि में अपना महत्व रखते हैं। दोनो पर्वो पर बहनो और श्रद्धालुओं के साथ पूरे वर्ष इन पर्वो का इंतजार करने वाले हलवाई, मिष्ठान्न विक्रेता सकते में आ गये हैं। इसी संदर्भ में इन पर्वो पर हलवाई (मिठाई) की दुकानों को साप्ताहिक लॉक डाउन से छूट की मांग हेतु प.उप्र उद्योग व्यापार मंडल और हलवाई एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन दिया। नगर मजिस्ट्रेट द्वारा ज्ञापन लिया गया और इस संदर्भ में व्यापारी नेताओं को उचित समाधान का आश्वासन भी दिया। ज्ञापन में दोनो त्योहारों पर मेडिकल व डेयरी की तरह मिष्ठान्न विक्रेताओं, हलवाइयों को लॉक डाउन से मुक्त रखने की मांग की गई है। ज्ञापन देने वालों में प.उप्र. उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष चिन्ताहरण चतुर्वेदी,प्रदेश संगठन मंत्री मदन मोहन श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष चौधरी विजय आर्य, पार्षद विजय शर्मा, पं श्याम शर्मा, शिवकुमार रावत, दिनेश सागर तथा हलवाई एसोसिएशन से शंकर मिठाई वाले महेश खंडेलवाल, कालीचरण मिठाई वाले श्याम कुमार गुप्ता, ओमा कचौड़ी वाले त्रिलोकीनाथ अग्रवाल आदि प्रमुख रहे।