11 जून को हुई चांदी लूट का पुलिस ने किया खुलासा, पांच गिरफ्तार

 

 

मथुरा। थाना गोविन्दनगर व स्वाट टीम की संयुक्त कार्यवाही में सर्राफा व्यापारी के साथ दिन दहाड़े हुई लूट की घटना को अंजाम देने वाले एक महिला सहित पांच बदमाशों को लूट के शत- प्रतिशत माल व लूट में प्रयुक्त चोरी की मोटर साइकिल व अवैध अवैध असलाह सहित गिरफ्तार किया है।लूट में शामिल मुख्य अभियुक्त दीपक चांदी व्यापारी के यहां पूर्व में नौकरी करता था जिसने मजदूरी न बढाये जाने से कुपित होकर लूट की घटना की योजना बनाई थी। पुलिस लाइन में आयोजित पत्रकार वार्ता में एसएसपी शैलेश पांडे ने 11 जून को सर्राफा व्यापारी के साथ दिन दहाड़े हुई लूट की घटना के खुलासा करते हुये बताया इस घटना में लूटने दीपक तिवारी उर्फ दीपू उर्फ चीका पुत्र लाइन तिवारी नि. माया टीला, हालनगंज थाना गोविन्दनगर हाल नि. मकान किराया, कृष्णापुरम थाना गोविन्दनगर, रवेन्द्र कुमार माँझी उर्फ रोबिन उर्फ तेरे नाम पुत्र राजनरायन माझी नि. गंगतीरा खुर्द थाना सोहागी जिला रीवा (म.प्र.), पीतम सिंह माँझी उर्फछोटू पुत्र राम उजागर माँझी नि. गंगतीरा खुर्द थाना सोहागी जिला रीवा (म.प्र.), नीलेश कुमार सोनी पुत्र जगदीश प्रसाद सोनी नि. त्यौथर थाना सोहागी जिला रीवा (म.प्र.) व दीपक तिवारी की प्रेमिका को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया पकड़े गये बदमाशों के कब्जे से लूटी गयी चांदी में 4.411 कि.ग्रा. की सात बड़ी ईंट (चांदी) व 06 जोड़ी पाजेब बजनी 270 ग्राम व 02 लाख 08 हजार रूपये नगद व एक पीली पर्ची टंच व घटना में प्रयुक्त चोरी की एक मोटर साइकिल और तंमचा बरामद किया है। पूछताछ में बदमाश दीपक ने बताया कि पत्नी से विवाद चल रहा था। एक वर्ष पूर्व उसकी मुलाकात उक्त प्रेमिका से हुयी। वह भी अपने पति दिनेश चौधरी से विवाद के चलते अकेली रह रही थी। एक साथ किराये के मकान कृष्णापुरम, बिरला मंदिर के पास में किराये पर लिव इन रिलेशन में रह रहे थे। 06 माह पूर्व दीपक तिवारी ने अपनी प्रेमिका से चोरी की चांदी के सम्बन्ध में बात की थी तो प्रेमिका ने दीपक को बताया था कि मेरे गांव के पास एक सुनार है जिसे मैं जानती हूं वह आपकी चांदी को ठिकाने लगवा देगा। जिस पर प्रेमिका ने दीपक बात नीलेश कुमार सोनी से फोन से करायी थी।बताते चले कि दीपक तिवारी गोपेश कुमार खण्डेलवाल नि. द्वारकेश कालौनी के यहां पहले चांदी की मजदूरी का कार्य करता था। जिसकी मजदूरी बढ़ाने की बात पर गोपेश कुमार ने दीपक को काम से निकाल दिया था। इसी बात की दीपक मालिक से रंजिश मानने लगा। पूरी जानकारी होने के कारण उसे पता था गोपेश कुमार चांदी को मोतीलाल स्कूटी से लेकर कब आता जाता था। कुछ दिनों पहले दीपक की प्रेमिका के भाई गांव से पीतम सिंह माँझी उर्फ छोटू अपने साथी रवेन्द्र कुमार के साथ मथुरा आया था और दीपक तिवारी के मकान पर रूके (थे। इसी बीच इन चारों लोगों ने मिलकर चांदी लूटने की

 

योजना बनायी थी। पूर्व योजना के तहत जून को दीपक ने अपनी प्रेमिका को उसके गाँव गंगतीरा खुर्द भेज दिया था तथा अपने साथियों के साथ राहगीरों के मोबाइल फोन से संपर्क करता रहा। 7 जून को दीपक ने अपनी प्रेमिका के भाई पीतम सिंह माँझी व रवेन्द्र कुमार मांझी को मथुरा बुलाने के लिए कहा और 500 रूपये किराया फोन पे द्वारा भिजवाये गये, जिस पर रवेन्द्र कुमार माँझी 8 जून को सुबह मथुरा आया और 9 जून को शाम के समय दीपक तिवारी व रवेन्द्र कुमार मांझी ने मिलकर विकास बाजार के सामने काम्प्लैक्स मैं से एक मोटर साइकिल चोरी की तथा 11 जून को दोपहर को योजनाबद्ध तरीके से झण्डा चौराहे से कर्मचारी मोतीलाल की स्कूटी का पीछा करके लूट की घटना को अंजाम देकर रेल से अपनी प्रेमिका के गाँव पहुंच गये। 15 जून को सभी लोग इलाहाबाद आये और नीलेश ने लूटी गयी चांदी में से चांदी के तार को गलवा कर पक्की चांदी की 07 ईटे तैयार करवाई जिसकी पक्की स्लिप नीलेश की जेब से प्राप्त हुयी नीलेश कुमार सोनी द्वारा चाँदी की अगली खेप लेने को इनको 02 लाख 08 हजार रूपये एडवांस लेकर लूट की चांदी से बनवाई ईटो के साथ ये सभी पांचों लोग 16 जून की रात इलाहाबाद से मथुरा आने पर पुलिस के हत्थे चढ़ गये। एसएसपी ने पुलिस टीम को 25 हजार के ईनाम से सम्मानित किया गया है। एक सप्ताह में लूट का खुलासा करने पर महानगर के व्यापारियों ने पुलिस लाइन पहुंचकर एसएसपी सहित पुलिस टीम का शॉल उठाकर सम्मान किया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]