
रेल महाप्रबंधक ने किया मथुरा जंक्शन का निरीक्षण
मथुरा । रेल महाप्रबंधक उपेन्द्र चंद जोशी ने शनिवार दोपहर मथुरा जंक्शन रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। आगरा मंडल का निरीक्षण करने पहुंचे जीएम ने अधिकारियों के साथ स्टेशन परिसर का भ्रमण किया। उनके निरीक्षण से पूर्व ही अधिकारी तैयारियों में लगे हुये थे। उत्तर मध्य रेलवे महाप्रबंधक का कार्यभार ग्रहण करने के बाद पहली बार मथुरा आये जोशी ने मथुरा जंक्शन रेलवे स्टेशन के निरीक्षण के दौरान यात्री सुविधाओं, वेटिंग रूम, रनिंग रूम, स्टेशन सरकुलेटिंग एरिया आदि का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देश दिए। इस अवसर पर स्टेशन निदेशक एसके श्रीवास्तव, स्टेशन प्रबंधक बीबी मंगला इस दौरान उनके साथ मौजूद रहे।