
गैस्ट हाउस में जुआ खेलते आधा दर्जन गिरफ्तार
मथुरा । जमुनापार पुलिस ने सिद्धार्थ नगर में राधे-राधे अतिथि भवन के कमरों में जुआ खेल रहे 6 जुआरियों को दबोचा है। जिनके कब्जे से दो ताश की गड्डी और 90,600 रुपये बरामद किये है। थाना जमुनापार ste dut if you ne URBAN के एसएसआई मनिन्द्र सिंह ने बताया कि उ.नि. सत्यवीर सिंह ने मुखबिर की सूचना पर सिद्धार्थ नगर में राधे-राधे अतिभि भवन के कमरों में जुआ खेल रहे करन पुत्र योगेन्द्र सिंह निवासी गोपालपुर जमुनापार, श्यामसुन्दर उर्फ श्यामा पुत्र साहब सिंह निवासी गौसना जमुनापार ,दीपक उर्फदीपू उर्फदीपकरन पुत्र नरोत्तम सिंह निवासी भूतिया हाल निवासी सिद्धार्थ नगर जमुनापार, कन्हैया उर्फ कन्हैयालाल पुत्र महेन्द्र निवासी नगला सिरिया थाना मांट, बाबू पुत्र जगदीश निवासी सिद्धार्थ नगर जमुनापार, उमेश पुत्र ओमप्रकाश निवासी भूतिया वाली गली लक्ष्मीनगर थाना जमुनापार को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। इनके कब्जे से ताश की गड्डी, फ्ड़ से 86,500 और जमा तलाशी में 4100 नगदी, 5 एंड्रोइड मोबाइल बरामद किये है.