जिलाधिकारी ने गोद लिए आंगनबाड़ी केन्द्रों का किया निरीक्षण

 

 

मथुरा। जिलाधिकारी पुलकित खरे ने विकास खण्ड सदर के ग्राम भैंसा स्थित प्राथमिक विद्यालय प्रथम न्याय पंचायत धनगांव में अपने गोद लिए आंगनबाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने डीपीओ को निर्देश दिये कि कुपोषण बच्चों पर विशेष ध्यान दिया जाये और उनके स्वास्थ्य के लिए बेहतर से बेहतर सुविधायें की जायें। प्रत्येक कुपोषित बच्चे को पुष्टाहारयुक्त खाना, दवा आदि समय समय पर उपलब्ध कराते रहें।

 

जिलाधिकारी ने स्वयं दो बच्चों का वजन करवाया तथा उनकी लंबाई नापी। जिलाधिकारी ने अपने गोद लिए गए भैंसा के केंद्रों का तीन मानकों पर विशेष बल दिया, जिनमे केंद्र की आधारभूत संरचना, संसाधन, पोषण सेवाओं की स्थिति और शाला पूर्व शिक्षा शामिल हैं। उन्होंने शौचालय, पेयजल, बच्चों के खेलने हेतु खिलौने, पढ़ने के लिए किताब आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की।जिलाधिकारी ने दोनो केंद्रों के

10000019 3-3 सबसे स्वस्थ्य एवं सुपोषित बच्चों और उनके अभिभावकों को सम्मानित किया तथा प्रशस्ति पत्र वितरण किया। पोषण पखवाड़ा के तहत स्वस्थ बालक-बालिका स्पर्धा प्रमाण पत्र केंद्र के प्रथम तीन स्वस्थ और सुपोषित बच्चों के अभिभावकों और बच्चों को दिया गया। जिलाधिकारी ने आंगनबाड़ी सुनिश्चित करें।

कार्यकत्री से केंद्र पर आने वाली गर्भवती महिलाओ एवं धात्री महिलाओ के संबंध में जानकारी प्राप्त की और उन्हें समय से पोषण देने के निर्देश दिए। उन्होंने रोस्टर बना कर बच्चो को पढ़ाने के निर्देश दिए और कहा कि टाइम टेबल के अनुसार ही पढ़ाई करानी चाहिए।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]