संतों के साथ बैठक में कॉरीडोर निर्माण, स्वच्छता, यमुना और बंदरों की समस्या पर चर्चा

 

 

परिक्रमा मार्ग में किया विकास कार्यों का निरीक्षण

 

वृन्दावन । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज सुबह लगभग 8:30 बजे तीर्थनगरीपवनहंस हैलीपैड पर पहुंचे।भाजपाईयों द्वारा उनका अभिनंदन किया गया। जहां से वे सीधे परिक्रमा मार्ग स्थित मोरकुटी के समीप ज्ञानगुदड़ी लेकर राजपुर एसटीपी के चल रहे भूमिगत सीवर के लाइन निर्माण कार्य की प्रगति देखने पहुंचे। इसके बाद वें

इसके बाद संतों के साथ मिलने और वृन्दावन की समस्याओं पर

चिंतन-मंथन करने के लिए पागल बाबा स्थित पर्यटक सुविधा केंद्र पहुंच जहां संतों ने सीएम का स्वागत किया और सीएम ने शॉल ओढ़ाकर संतों का अभिनंदन किया। सीएम ने संतों के साथ बैठकर जलपान किया। जलपान के बाद संतों ने तीर्थनगरी के चुनिंदा संतों और स्थानीय विधायकों के साथ बैठक कर वृन्दावन के विकास के बिदुओं पर चर्चा करने के साथ ही सुधारात्मक मुझे पर चिंतन-मंथन किया। अखाड़ा परिषद के महंत हरीशंकर दास नागा ने मुख्यमंत्री को मठ-मंदिरों पर माफियाओं द्वारा पडयंत्र और प्रशासनिक अधिकारियों की मिलीभगत से किए जा रहे अवैध कब्जों, सरकार द्वारा संरक्षित कुंभ मेला क्षेत्र पर लोगों को गुमराह कर हो रहे प्लॉटिंग के पड़यंत्रों और अवैध अतिक्रमण के बाबत जानकारी देते हुए इसपर विषेष ध्यान देने की मांग की चतुः संप्रदाय के महत फूलडोल बिहारीदास महाराज ने यमुना शुद्धिकरण और बंदरों के आतंक से मुक्ति का सवाल उठाया। रामकृष्ण मिशन के सह सचिव स्वामी कालीकृष्णानंद महाराज ने तीर्थनगरी में स्वच्छता का प्रश्न उठाया जिससे यहां आने वाले मद्धालुओं की भावनाओं के साथ ही स्थानीय नागरिकों को आरोग्यप्रद जीवन का अधिकार सुनिश्चितहो सके महंत रामस्वरूप दास महाराज ने केशीघाट पर

परिक्रमा मार्ग संकरा होने की असुविधा का हवाला बैठक में रखा इसके समाधान के लिए अर्धचंद्राकार पुल के निर्माण के प्रस्ताव पर पुनः विचार की आवश्यकता पर बल दिया गया। बैठक में संतों के साथ बिहारी मंदिर कॉरीडोर निर्माण को लेकर भी चर्चा हुई। इस दौरान सीएम ने बंदरों को समस्या से निपटने के लिए वन विभाग से समन्वय कर बहुप्रतीक्षित मंकी सफारी के प्रस्ताव तथा संतों द्वारा बैठक में रखे गए विभिन्न बिंदुओं पर प्रशासनिक अधिकारियों से विशेष स्थान देते हुए कार्य करने की ताकीद की। इस दौरान पीपा द्वाराचार्य बलरामदास महाराज, अक्षय पात्र के अनंतवीर प्रभु महंत मदनमोहन दास महाराज, महंत सुंदरदास महाराज, महंत लाड़ली शरण दास महाराज, महंत बजबिहारी दास शास्त्री, महामण्डलेश्वर स्वामी चित्प्रकाशानंद महाराज, महामण्डलेश्वर नवल गिरि महाराज, हेलीपैड पर कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण, विधायक श्रीकांत शर्मा, मेघश्याम सिंह, राजेश चौधरी, एमएलसी ओमप्रकाश सिंह, पूर्व सांसद तेजवीर सिंह, महानगर महामंत्री प्रदीप गोस्वामी, राजू यादव, चंद्रपाल कुंतल, श्याम चतुर्वेदी, विनोद चौधरी, नितिन शर्मा, प्रमोद बंसल, कुंजबिहारी चतुर्वेदी, विजय शर्मा श्याम शर्मा रश्मि शर्मा, पूजा चौधरी, अतुल अग्रवाल, सुजान सिंह, सुरभि अग्रवाल, हनुमान पहलवान, दीपांकर भाटिया,अविराज अग्रवाल,पार्षद मुकेश सारस्वत, पार्षद शशांक शर्मा, जितेंद्र वार्ष्णेय आदि ने किया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]