प्रेम जाग्रति जन सेवा संस्थान, करा रहा कोरोना महामारी में नित्य प्रति सायंकालीन भोजन

 

 

– इस सामाजिक कार्य की वृन्दावन में की जा रही है सराहना।

मथुरा।( रजत शर्मा) कोरोना महामारी के दौर में अनेकों अपने लोग अपनों से दूर हो गए, अनेक परिवार अपने पारिवारिक सदस्यों को खो चुके है, उक्त हालातो को देखते हुए सभी लोग अपने घर मे सावधानी के साथ रह रहे है, वहीं एक संस्थान इस महामारी में भी परिक्रमा मार्ग में बैठे सभी निराश्रित, गरीव, विकलांग असहाय लोगो के लिए सायंकालीन भोजन की व्यवस्था कर रहा है। बात कर रहे है प्रेम जाग्रति जन सेवा संस्थान की जिसने कोरोना माहमारी में भी अपने नित्य प्रति के कार्य को नही छोड़ा, भोजन से बड़ कर कोई सत्कर्म नहीं हो सकता इस महामारी में कितने जरूरत मन्द गरीब, विकलांग, बुजुर्ग, महिलाएं, सन्त व निराश्रित बच्चे रोड़ पर बैठ कर पेट भरने का इंतजार कर रहे होते है, इसी इंतजार को समाप्त करने के लिए प्रेम जाग्रति जन सेवा संस्थान ने आगे आने का निर्णय लिया। संस्थान के अध्यक्ष श्रीहित रामप्रकाश भारद्वाज जी ने बताया कि ये शुभ कार्य मकर संक्रन्ति दिवस से नित्यप्रति सायंकालीन किया जा रहा है, जिसमे परिक्रमा मार्ग में बैठे साधु संत निराश्रित विकलांग लोग, जो भोजन के लिए एक स्थान से दूसरे स्थान को नही जा पाते ऐसे सभी लोगो को हम रिक्शे के माध्यम से भरपेट भोजन कराते है साथ ही बताया कि हम वैवाहिक वर्षगांठ , बच्चों के जन्मदिवस आदि कार्यक्रम में लाखों रुपये खर्च कर देते है यदि ऐसे लोग सभी निराश्रित भूखें लोगों को एक दिन का भोजन कराने का निर्णय लें तो इस से बड़ा कोई पुण्य नही हो सकता है। संस्थान के मीडिया प्रभारी श्री कुलदीप सारस्वत ने बताया कि एक सप्ताह में प्रत्येक दिन भिन्न प्रकार का भोजन तैयार करवाते है और रिक्शे में रख कर प्रतिदिन 250 से 300 लोगों तक पहुचाते है, कोरोना महामारी में लोगो की परेशानी को देखते हुए संस्थान की सहायता करने के लिए अंनेकों लोग आगे आये
है, एक दिन की सेवा में 4 से 5 हजार रुपये का भोजन वितरित हो जाता है। उक्त कार्य मे डा जयश्री राम सन्त सेवा समिति का भरपूर सहयोग प्राप्त हो रहा है। किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए व सेवा देने के लिए संस्थान के अध्यक्ष श्रीहित रामप्रकाश भारद्वाज जी से इन नम्बरों 8630359122, 9760687685 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]