सड़क मार्गों के नाम महापुरुषों के नाम पर परिवर्तित होंगे: महापौर

मथुरा।  मथुरा वृंदावन नगर निगम क्षेत्र में करीब दो दर्जन सड़क मार्गों के नाम बदलने के लिए महापौर डॉ मुकेश आर्य बंधु की अध्यक्षता में आहूत पार्षदों की कमेटी ने सहमति प्रदान कर दी है। अब यह प्रस्ताव बोर्ड की बैठक में प्रस्तुत किए जाएंगे उसमें स्वीकृति के पश्चात इन स्थानों के नाम बदल जाएंगे। शुक्रवार को नगर निगम प्रांगण स्थित मेयर कार्यालय में समिति की बैठक हुई जिसमें अलग-अलग मार्गों के नाम बदलने पर सर्वसम्मति व्यक्त की गई।

कमेटी द्वारा श्री कृष्ण जन्मस्थान के समीप पोतरा कुंड से लेकर महाविद्या चौराहा यादव मिस्ठान भंडार तक स्वतंत्रा सेनानी अमर शहीद वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी मार्ग होली गेट चौराहे का नाम भक्त प्रहलाद चौक डॉ बीसी गोयल से परिक्रमा मार्ग होते हुए वृंदावन रोड तक महात्मा ज्योति राव फूले मार्ग, डैंपियर नगर में डॉ कुलश्रेष्ठ के आवास से अहिल्याबाई पार्क तक माता अहिल्या बाई मार्ग पेट्रोल पंप से बैराज तक वीरांगना झलकारी बाई मार्ग लाल दरवाजा से वैरागपुरा तक महाराजा अमरीश मार्ग आनंद पुरम कॉलोनी यमुना पार मथुरा में पार्क का नाम भगवान परशुराम पार्क शिव नगर कॉलोनी यमुनापार मथुरा में पार्क का नाम महर्षि बाल्मीकि पार्क गोवर्धन चौराहे से नगर निगम सीमा तक श्री शांतनु बिहारी मार्ग गुरुदेव शर्मा के मकान से ग्राम सुनरख होते हुए कीकी के नगला होते हुए अटस तक महाराजा सूर सेन मार्ग देवीपुरा से नगर निगम सीमा तक नाम दक्ष प्रजापति मार्ग केसी घाट से गोपीनाथ बाजार तक श्री विशुद्धानंद पुरी जी महाराज श्री हनुमान जी वाले बाबा मार्ग मथुरा कोतवाली से बाल्मीकि वाटिका तक स्व. कल्याण सिंह मार्ग, लोहवन बगीची से गोपीनाथ मंदिर तक गोपीनाथ बाबा मार्ग आदि सड़कों के नाम पर कमेटी की सहमति हुई है।

बैठक में मदन मोहन श्रीवास्तव, रूपसिंह पटेल, रमेश चंद्र आर्य, राजेंद्र पटेल , युद्धपाल,सुरेश धनगर, दीपक गोला, मेघ श्याम सैनी ,रामदास चतुर्वेदी, प्रेमचंद दिवाकर, हरी बाबू माहौर, ब्रज मोहन सैनी, विनोद भारद्वाज, राजीव सिंह, राजीव राज पाठक, कुलदीप सिंह, चंद्रप्रकाश पाराशर, छतर सिंह के अलावा अपर नगर आयुक्त सत्येंद्र कुमार तिवारी सहायक नगर आयुक्त राजकुमार मित्तल लेखा अधिकारी गीता कुमारी लिपिक बिहारी शरण तिवारी लिपिक लक्ष्मण प्रसाद शर्मा, राजेंद्र सिंह होरा, बलराम शर्मा, श्याम शर्मा, आदि उपस्थित रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]