अधिकारी कर्मचारी सेवानिवृत्त होकर राष्ट्र निर्माण का उत्तरदायित्व निभाएं

 

 

मथुरा । नेशनल यूनियन जनरलिस्ट ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ब्रज प्रेस क्लब के अध्यक्ष डॉ. कमलकांत उपमन्यु ने कहा कि सरकारी अधिकारी एवं कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति के बाद समाज और राष्ट्र सेवा में सहभागिता निभानी चाहिए और असहाय लोगों को मार्गदर्शन देना चाहिए।यह विचार डॉ. उपमन्यु ने इटावा के चाणक्य होटल के सभागार में सेल टैक्स विभाग द्वारा आयोजित चंद्रपाल सिंह पूनिया सेल टैक्स अधिकारी के सेवानिवृत्त के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह में व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि जैसे समाज में हर व्यक्ति की मानसिकता एक सी नहीं रहती है उसी तरह से सरकार में भी सरकारी कर्मचारी और अधिकारियों की भी कार्यपद्धति अलग प्रकार की होती है । इस अवसर पर पोनिया ने वृक्षारोपण भी कराया ताकि उनकी यादें वृक्ष की छाया और फल के रूप में सदैव स्मृति में रहे। इस अवसर पर बड़ौता के पूर्व प्रधान ठाकुर जगवीर सिंह, पूर्व सैन्य अधिकारी रमेश चंद्र शर्मा, पूर्व सैनिक संगठन (युवा) के जिलाध्यक्ष रामरतन चौधरी, डॉ. धर्मेंद्र पोनियाँ, डॉ. विवेक प्रिय आर्य मौजूद रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]