
मथुरा में परिक्रमार्थियों के ट्रैक्टर की कार से भिडंत, तीन की मौके पर मौत
फरह। आगरा दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित फरह थाना क्षेत्र के गांव पौरी के समीप हाईवे पर परिक्रमार्थियों से भरे ट्रैक्टर में एक स्विफ्ट कार न. आर जे 05 ca 7394 पीछे से जा टकराई । जिससे तीन लोगो की मौके पर ही मृत्यु होने की खबर है। सभी परिक्रमार्थी गोवर्धन परिक्रमा करके अपने घर गुऔत, मध्य प्रदेश लौट रहे थे।
घटना आज सुबह 11 बजे की है। कार की टक्कर लगने से ट्रैक्टर पलट गया। दर्जनों यात्री ट्रैक्टर के नीचे फंस गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को फरह के सामुदायिक अस्पताल भिजवाया है।वहीं एक कार सवार और दो ट्रैक्टर सवार की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस मृतकों की शिनाख्त में जुटी हुई है।