
पूर्व केंद्र मंत्री ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ टिफिन साझा कर भोजन खाया
मथुरा। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व केंद्र मंत्री एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी ने वरिष्ठ कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होने से पूर्व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जन्मदिवस पर पार्टी के स्थानीय पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं का सहभोज किया गया था। इस सहभोज की विशेष बात ये रही कि सभी लोग अपने अपने घरों से टिफिन लेकर आए थे। वही प्रभारी राधा मोहन ने कहा कि घर से टिफिन लेकर साथ बैठकर भोजन से पारस्परिक सद्भाव, आपसी समन्वय व सहयोग की भावना जागृत होती है।इस अवसर पर राज्य शिक्षा मंत्री संदीप सिंह, विधायक श्रीकांत शर्मा, महापौर विनोद अग्रवाल, ब्रज क्षेत्र महामंत्री नगेंद्र सिकरवार , विजय शर्मा, लोकेश तायल, श्याम शर्मा, मूलचंद गर्ग, आदि उपस्थित थे