
एसससपी ने दरोगाओं को बांटे नियुक्ति पत्र
मथुरा । उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा चयनित नवनियुक्त उपनिरीक्षक गोपनीय, सहायक उपनिरीक्षक लिपिक एवं सहायक उपनिरीक्षक लेखा को गुरुवार सुबह पुलिस लाइन सभागार में एसएसपी द्वारा नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। नियुक्ति पत्र वितरण का सीधा प्रसारण लखनऊ से किया गया। इस प्रसारण में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रदेश से चयनित युवक औरयुवतियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। जनपद से चयनित 11 अभ्यर्थियों को पुलिस लाइन सभागार से नियुक्ति पत्र प्रदान की जाने थे मगर गुरूवार को 10 नहीं किया है।अभ्यर्थियों को एसएसपी शैलेश पांडे ने नियुक्ति पत्र प्रदान किए। बताया जाता है कि एक अभ्यार्थी ने अपना अभी नियुक्ति पत्र प्राप्त नहीं किया है।