
श्री राम लीला भवन में रखी गई भव्य श्री राम मंदिर की आधारशिला
मथुरा।श्री रामलीला भवन में रखी भव्य श्री राम मन्दिर की आधारशिला, निर्माणाधीन भवन में स्वीटी सुपाड़ी परिवार द्वारा किया मन्दिर भूमिपूजन दीदी माँ ऋतम्भरा के सानिध्य में श्री रामलीला सभा के तत्वावधान में श्री रामलीला मैदान में निर्माणाधीन भवन में भव्य राम मन्दिर का शिलान्यास किया गया । ब्रज के गृहस्थ संत, उद्योगपति, प्रमुख समाजसेवी सुरेष चन्द्र अग्रवाल स्वीटी सुपाड़ी की स्मृति में तथा उनके द्वारा संकल्पित भव्य राम मन्दिर के निर्माण की आधारशिला माँ साध्वी ऋतम्भरा में प्रदेष के गन्ना विकास एवं चीनीमिल मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण के मुख्य आतिथ्य में आधारशिला का भूमि पूजन स्वीटी सुपाड़ी परिवार से सुनील कुमार अग्रवाल एवं स्व सुरेष चन्द्र अग्रवाल की धर्मपत्नी श्रीमती रजनी अग्रवाल, श्रीरामलीला सभा के सभापति जयन्ती प्रसाद अग्रवाल एवं समारोह के अध्यक्ष हिन्दूवादी नेता गोपेष्वर नाथ चतुर्वेदी ने आचार्य गोविन्द गोस्वामी के आचार्यत्व में व अनिल स्वामी की देखरेख में किया ।भूमि पूजन के पष्चात् आयोजित समारोह में मंचासीन अतिथियों व गणमान्य जनों का अभिनन्दन उपसभापति नन्दकिषोर अग्रवाल, कोषाध्यक्ष शैलेश अग्रवाल सर्राफ, उपप्रधानमंत्री विजय किरोड़ी सर्राफ द्वारा स्मृति चिन्ह भेंटकर एवं दुपट्टा पहना कर किया गया ।
सम्बोधित करते हुये केबिनेट मंत्री लक्ष्मीनारायण ने कहा कि सुनील अग्रवाल बधाई व साधुवाद के पात्र है जो अपने पिता के संकल्प को पूर्ण कर रहे हैं ।
मां साध्वी ऋतंभरा ने कहा कि धन का प्रयोग सद्कार्यो में करने से सुख, यष, कीर्ति में बृद्धि होती है । भवन निर्माण के लिये श्री रामलीला सभा व भव्य राम मन्दिर निर्माण के लिये स्वीटी सुपाड़ी परिवार को आशीर्वाद प्रदान किया ।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री मूल चन्द गर्ग ने रामलीला के इतिहास को बताते हुए कहा प्रारम्भ से अब तक वस्तुस्थिति व क्रियाकलापों से सभी को अवगत कराया उन्होंने ने कहा कि सभापति जयन्ती प्रसाद अग्रवाल समर्पित भाव से इस भवन की भव्यता को मूर्त देने के लिये समर्पित भाव से जुटे है ।
अध्यक्षता करते हुये गोपेश्वर नाथ चतुर्वेदी ने भवन निर्माण सभी सहयोगियों व उपस्थित लोगो का आभार प्रकट किया। संचालन सभा के प्रधानमंत्री मूलचंद गर्ग द्वारा किया गया ।
इस अवसर पर बनवारी लाल अग्रवाल, दीनानाथ , प्रमोद गर्ग कसेरे , कन्हैयालाल अग्रवाल, रवि अग्रवाल बृजवासी, राजीव अग्रवाल बृजवासी, सुभाशचन्द सिक्का, प्रचारमंत्री शशांक पाठक, त्रिलोकीनाथ चौधरी, प्रेम अग्रवाल, महावीर मित्तल, उमेश प्रेस, कृष्ण मुरारी नेता, अमित भारद्वाज, अनूप गर्ग, राजेन्द्र खण्डेलवाल, मयंक अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, अजय मास्टर, दिनेश अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल, ऋषभ जैन, विजय बहादुर सिंह, डी.डी. गर्ग, गोविन्द चित्रकार, विवेक अग्रवाल, अनिल मित्तल, योगेष अग्रवाल, राजनारायण गौड़, राजीव शर्मा , संजय बिजली वाले, गोविन्द सजावाट आदि उपस्थित थे