
गोपाष्टमी पर हवन, यज्ञ के साथ हुआ गौ पूजन
मथुरा। केशव धाम वृंदावन में केशव गौ समिति द्वारा गोपाष्टमी समारोह का आयोजन किया गया कार्यक्रम गौ माता के हवन यज्ञ द्वारा प्रारंभ हुआ गौ पूजन एवं गौ महिमा के साथ सामूहिक रूप से गौ माता की आरती की गई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉक्टर सचिन गुप्ता कुलाधिपति संस्कृति यूनिवर्सिटी द्वारा की गई कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण ने गाय के महत्व पर प्रकाश डाला । कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में सुनील योगाचार्य संस्थापक प्रणव ऊर्जा संस्थान ऋषिकेश ने गाय के महत्व को वैज्ञानिक प्रयोगात्मक एवं आध्यात्मिक विधि में समझाया। उन्होंने बताया दिल्ली स्थित तिहाड़ जेल में कैदियों के अध्यात्मिक उन्नयन हेतु गौशाला संचालन करते हैं थर्मो स्कैनर के माध्यम से गौ सेवा करने वाले व्यक्ति की आभामंडल का तुलनात्मक परीक्षण करके दिखाया। हरिमोहन पाठक रामायणी मानस मंदिर वृंदावन ने उपस्थित जनसमूह से गोपालन हेतु आग्रह किया
कार्यक्रम में साध्वी कृष्णा विकास वार्ष्णेय गोविंद जादौन कुंज बिहारी सिंघल कृष्ण गोपाल अग्रवाल डॉ प्रीत रंजन गुप्ता डॉ गौरव अग्रवाल रणवीर चौधरी दिवाकर महाराज विष्णु सिंघल प्रवीण शर्मा दीवान सिंह देवेंद्र चौधरी ललित निदेशक के केशव धाम सतीश चंद्र अग्रवाल मंत्री केशव धाम आदि उपस्थित थे