
नंदगांव में ब्लॉक स्तरीय संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यक्रम सम्पन्न
मथुरा। नंदगांव में बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा ब्लॉक स्तरीय ग्राम प्रधान, विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष एवं सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को साथ लेकर संयुक्त रूप से संगोष्ठी न एवं उन्मुखीकरण कार्यशाला आयोजित की गयी।
जिसमें शैक्षिक गतिविधियों के द्वारा सभी में सामंजस्य स्थापित करते हुए शासन द्वारा जारी 1 विभागीय योजनाओं से अवगत कराया।
कार्यक्रम का शुभारंभ बीडीओ नरेश कुमार व बीईओ कैलाश ई प्रसाद शुक्ला एवं समस्त एआरपी जनों की टीम द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष द्वीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण करके विकासखंड नंदगांव के सभागार में किया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाएं यथा डीबीटी, आपरेशन कायाकल्प निपुण भारत मिशन आदि द्वारा संचालित विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का संचालन एवं बालिका शिक्षा का पीपीटी के माध्यम से जनसामान्य तक प्रचार प्रसार करने को लेकर था। कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्य अतिथि बीडीओ नरेश कुमार ने ग्राम पंचायतों के प्रधानों से अपील करते हुए कहा कि अपनी विकास की श्रंखला में बेसिक शिक्षा विभाग के विद्यालयों में किसी भी प्रकार की कमी नजर नहीं आए इसी क्रम में शासकीय योजनाओं में मिशन कायाकल्प को बेसिक स्कूलों में लागू किया गया है।विशिष्ट अतिथि बीईओ कैलाश प्रसाद शुक्ला ने कहा कि बेसिक शिक्षा विभाग को निरंतर ऊंचाइयों की ओर तीनों जिसमें ग्राम प्रधान व विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष एवं प्रधानाध्यापक की समन्वय समिति स्थापित करके विकास की योजनाओं को लागू किया जाए तो वह दिन दूर नहीं जब मिशन कायाकल्प साकार रूप लेती दिखाई देगी।
इसी क्रम में एआरपी गणों में नोडल राजेश कुमार, वरिष्ठ नवीन कुमार शर्मा एवं योगेश कुमार, दिनेश कुमार, डाक्टर प्रांशु शर्मा ने
सभी बेसिक की योजना जैसे कि मिशन कायाकल्प, डीबीटी धनराशि अंतरण, एस.एम.सी. बैठक, पीटीएम, महिला सशक्तिकरण, निपुण कार्ययोजना, समग्र शिक्षा अभियान तथा सामुदायिक सहभागिता आदि को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर ध्यान आकर्षित किया। इस अवसर पर उपस्थित ग्राम प्रधान एवं एस.एम.सी. अध्यक्ष द्वारा समस्त प्रधानाध्यापकों को समस्त प्रकार के सहयोग देने को आश्वस्त किया।