राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग अध्यक्ष ने किया भ्रमण

 

 

नशा और बाल श्रम रोकने के निर्देश

 

मथुरा । उ.प्र. राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष देवेन्द्र शर्मा ने जनपद भ्रमण के दौरान जिला अस्पताल, आंगनबाड़ी केन्द्र, प्राईमरी स्कूल एवं कस्तूरबा गांधी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के पश्चात अध्यक्ष ने लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस में जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में जिला प्रोबेशन अधिकारी अनुराग श्याम रस्तोगी को निर्देश दिये कि निरंतर वृद्धा आश्रम, बाल सुधार गृह, शिशु सदन, नारी निकेतन आदि का निरीक्षण करते रहें तथा निरीक्षण के दौरान प्राप्त शिकायतों का समयबद्धता के साथ निस्तारण कराना सुनिश्चित करें।बच्चों से संबंधित सभी प्रकार की समस्याओं का निवारण तत्परता के साथ करें और नशे के विरूद्ध बच्चों को जागरूक करें। छात्र छात्राओं तथा बालक बालिकाओं के विकास से संबंधित संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करें। पॉक्सो के अन्तर्गत प्राप्त शिकायतों को गंभीरता से लें तथा नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही कराना सुनिश्चित करें।

अध्यक्ष ने निर्देश दिये कि स्कूल, कॉलेज तथा शिक्षण संस्थानों के आस पास पान मसाला, सिगरेट, बीडी, गुटका आदि दुकानें नहीं होनी चाहिए। जनपद में निरंतर चेकिंग करते रहें और स्कूल, कॉलेज तथा शिक्षण संस्थानों के आस पास उक्त दुकानें पाये जाने पर संबंधित के विरूद्ध कार्यवाही करें। बाल श्रम को शत प्रतिशत रोके तथा लोगों को जागरूक करें। रेस्टोरेंट, होटल, ढाबा, ईट भटटा आदि स्थानों पर भ्रमण करते रहें तथा बाल श्रम के विरूद्ध उचित कार्यवाही अमल में लायें। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि मेडिकल स्टोरों में बच्चों को नशे वाली दवायें न दें तथा बिना डॉक्टर के पर्चे उक्त दवाओं की विक्री न करें। आबकारी अधिकारी को निर्देश दिये कि अभियान चलाकर आबकारी दुकानों पर सीसीटीवी कैमरे लगवायें। स्कूल, कॉलेज तथा शिक्षण संस्थानों में नशा के विरूद्ध रैली निकालें तथा विभिन्न माध्यमों से जागरूकता अभियान चलायें। उन्होंने कहा कि सभी टैम्पों, ई रिक्शा आदि वाहनों में पोस्टर लगाकर एक युद्ध नशे के विरूद्ध मुहिम चलायें।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]