किसानों को मोटे अनाज की खेती के लिए प्रेरित करने को हुई गोष्ठी

 

 

मथुरा । विकास खण्ड सह के सभागार में आयोजित गोष्ठी में किसानों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी पुलकित खरे ने कहा कि प्रधानमंत्री की मिलेट्स के प्रयोग की मुहिम को हमें जन जन की थाली तक पहुँचाना और सभी को हष्टपुष्ट एवं स्वस्थ्य बनाना है। उन्होंने किसानों को मोटे अनाज की खेती हेतु प्रेरित किया तथा कहा कि हमें मिलेट्स की खेती करते हुए अपने जीवन को संरक्षित करते हुए देश की पारम्परिक खेती को पुनः जीवित करना है। इस दौरान श्री खरे ने किसानों को उर्वरक एवं कीटनाशक का प्रयोग न करते हुए जैविक खेती करने मोटे अनाज जैसे ज्वार, बाजरा, सांवा, रागी, कंगनी, कुटकी, कोदो, चीना, कुटटू, रामदाना आदि को अपनी भोजन की थाली का महत्वपूर्ण हिस्सा बनायें। उन्होंने बताया कि मिलेट्स का प्रयोग मिड डे मील में हेतु प्रोत्साहित किया। डीएम ने कहा कि किया जा रहा है।

इस दौरान जनपद के समस्त होटल एवं रेस्टोरेंट के स्वामियों को निर्देश दिये गये हैं कि खाने में मोटे अनाज को शामिल करें

तथा अपने मैन्यु में मोटे अनाज से बने विभिन्न डिशो को जोड़े। जिलाधिकारी ने बताया कि भारत सरकार द्वारा मिलिट्री के खाने में तीस प्रतिशत मिलेट्स का प्रयोग किया जा रहा है। मिलेट्स की खेती से हमारी आमदनी बढ़ेगी और लोगों को पुष्टाहारयुक्त भोजन मिलेगा। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा मिलेट्स को समर्थन मूल्य दिया जा रहा है तथा मिलेट को बिना बिचौलिये के सीधा क्रय केन्द्रों के माध्यम से सरकार को बेचा जा सकता है और डीबीटी के माध्यम से सीधा पैसा प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि आप सभी मथुरा के मौसम के अनुसार खेती करें और मथुरा के मौसम हेतु मिलेट्स की खेती सबसे अनुकूल है। मिलेट कम समय में तैयार हो जाता है, इसकी खेती में पानी कम लगता है जिलाधिकारी ने पांच किसानों को निशुल्क मिलेट्स किट वितरण की, जिसमें नगला हृदय से अशोक कुमार, मेघपुर से हाकिम सिंह, हथावली से कृष्ण मुरारी, धानातेजा से निवोरी लाल तथा बरौदा मुर्शीदपुर से रामगोपाल आदि मौजूद थे

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]