भाजपा नेता के पैट्रोल पंप पर हुई लूट, चंद घंटों में किये गिरफ्तार

 

 

मथुरा । थाना मगोर्रा क्षेत्र में भाजपा नेता के पैट्रोल पंप पर तीन हथियार बंद बदमाशों ने धावा बोलते हुए लूट की वारदात को अंजाम दे डाला। बदमाशों ने यहां पैट्रोल पंप कर्मचारियों के साथ मारपीट और फायरिंग कर फार हो गये। बदमाश पैट्रोल पंप मैनेजर से 20 हजार रूपए लूट ले गए। लूट की वारदात की जानकारी मिलते ही पुलिस सक्रिय हुई और 6 घंटे में ही वारदात को अंजाम देने वाले दो बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया।

 

एसएसपी शैलेश पांडे ने बताया कि थाना मगोर्रा क्षेत्र में ऊंचा गांव के समीप स्थित धनगर ब्रदर पैट्रोल पंप पर देर रात तीन अज्ञात बदमाशों ने धावा बोल दिया। हथियार बंद दमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए फायरिंग की। गोली सेल्समैन के साइड से निकल गई।

 

इसके बाद बदमाशों ने वहां मौजूद स्टाफ के साथ मारपीट की। पैट्रोल पम्प पर हुई लूट की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसमें 3 बदमाश पैट्रोल पम्प के ऑफिस में घुसते हैं और दो कर्मचारियों के साथ मारपीट करते हैं। तीनों बदमाशों ने अपना मुंह ढका हुआ था। दो बदमाश एक कर्मचारी को ऑफिस से बाहर निकाल ले जाते हैं जबकि

 

दूसरा कर्मचारी एक बदमाश से जूझता रहता है। कर्मचारी की हिम्मत के आगे बदमाश के पैर उखड़ जाते हैं और वह ऑफिस से बाहर निकल जाता है। पैट्रोल पंप से 20 हजार रुपए की लूट करने के बाद पार हो गए।

 

पैट्रोल पंप स्वामी पीयूष धनगर ने वारदात की जानकारी एसएसपी और थाना मगोर्रा पुलिस को दी। वारदात की जानकारी मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गई। एसएसपी ने खुलासे के लिए थाना मगोर्रा पुलिस के अलावा एसओजी टीम को जिम्मेदारी दी। एसओजी और मगोर्रा पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई। पुलिस को वारदात के 6 घंटे बाद ही सफलता हाथ लग गई और दो बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को सूचना मिली कि पैट्रोल पंप पर लूट करने वाले बदमाश लालपुर पुलिया के पास मौजूद हैं। पुलिस जब मौके ।

पर पहुंची तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। मुठभेड़ में दो बदमाशों के पैर में गोली लग गई जबकि एक बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया।

मुठभेड़ में घायल हुए बदमाश राजस्थान और हरियाणा के रहने वाले हैं। घायल बदमाशों का उपचार जिला अस्पताल में

उक्त बदमाशों ने अपना नाम नवरत्न पुत्र चरत सिंह निवासी लोब थाना बहु अकबरपुर रोहतक हरियाणा और रघुवीर पुत्र राजाराम निवासी खेरली अलवर राजस्थान बताया जबकि फरार बदमाश नरेंद्र हैं। पुलिस ने बदमाशों के पास से बिना नंबर की मोटर साइकिल, दो तमंचा, आठ कारतूस और लूटे गए रूपयों में से 15 हजाररूपए बरामद किए।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]