
पूर्व विधायक चंदन सिंह के घर से लाखों की चोरी
मथुरा।पूर्व विधायक चंदन सिंह के घर से चोर लाखों के जेवर-नकदी चुरा ले गये। घटना की सूचना से पुलिस में हड़कंप मच गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में ले लिया है। गौरतलब है कि चंदन सिंह इस समय भाजपा में हैं।कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत डेंपियर नगर में पूर्व विधायक चंदन सिंह का आवास है। बुधवार रात चोर उनके मकान का जंगला काटकर भीतर प्रवेश कर गए। चोर यहां से एक छोटी अलमारी उठा ले गये। बताया गया कि इसमें जेवर और नकदी थी। सूचना मिलने पर एसपी सिटी एमपी सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गये। चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है। एसपी सिटी एमपी सिंह ने बताया कि घटना के खुलासे के लिए पुलिस टीमें गठित कर दी गई हैं। फॉरेंसिक टीम ने भी वहां से फिंग्र प्रिंट के नमूने लिये हैं।