
पुलिस ने शातिर वाहन चोर पकड़ा
मथुरा । फरह पुलिस ने वाहन चोर गिरोह के एक सदस्य को एक चोरी का ट्रैक्टर सहित गिरफ्तार कर जेल भेजा है। एसपी सिटी मार्तंड कुमार सिंह ने बताया फरह पुलिस ने वाहन चोर गिरोह के सदस्य योगेश पुत्र श्रद्वानन्द निवासी डी 275 पटेल नगर- 2 थाना सिहानीगेट जनपद गाजियाबाद को ग्वालियर हाइवे के समीप रेलवे लाइन से गिरफ्तार किया है। चोर कब्जे से चोरी का ट्रैक्टर ट्राली बरामद हुआ है। इसका साथी शेरा उर्फ चुटिया उर्फ उर्फ केशराम पुत्र गोरे लाल, कान्हा पुत्र कल्याण सिंह निवासी वसन्तपुरा थाना सरमथुरा जिला धौलपुर राजस्थान भागने में सफल रहे।भागे हुये बदमाशों की पुलिस तलाश में लगी हुयी है।