
परशुराम शोभायात्रा समिति ने नव वर्ष पर महा आरती व खिचड़ी वितरण का किया आयोजन
मथुरा । नव वर्ष के उपलक्ष में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी परशुराम शोभायात्रा समिति के तत्वधान में स्वामीघाट स्थित महा आरती का व खिचड़ी वितरण आयोजन किया वही परशुराम शोभायात्रा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामगोपाल शर्मा ने बताया परशुराम शोभायात्रा समिति के द्वारा हर वर्ष बड़े ही हर्षोल्लास के साथ नववर्ष मनाया मनाया जाता है और यह कार्यक्रम विगत वर्षों से चला आ रहा है महाआरती कार्यक्रम में बंसी लाल शर्मा महामंत्री, गौरव कांत शर्मा सचिव , विशन चंद शर्मा, राज नारायण गौड़ ,आशीष शर्मा, श्याम शर्मा, अर्जुन पंडित राजेश अग्निहोत्री , विनोद पांडे , चंद्रकांत पांडेय , ललित अग्रवाल आदि लोग मौजूद रहे। यमुना महारानी की आरती लब्बू पंडित और पंडित रामगोपाल द्वारा की गईं।