
बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेन्द्र शास्त्री अचानक रात पहुंचे वृन्दावन
मथुरा। वृन्दावन में बागेश्वरधाम के पीठाधीश्वर ने कल वृन्दावन पहुंचकर अपने धर्माचार्य परिवार से मुलाकात की। पूरा दौरा गोपनीय रखा गया और सुरक्षा के पूरे इंतजाम धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के साथ देखे गए।बताया गया कि बीती रात अचानक धीरेन्द्र शास्त्री शहर के गौरानगर इलाके में पहुंचे और परिवार से मुलाकात की। काफी देर रूकने के बाद वह वृन्दावन से विदा हो गए। बताया गया कि वृन्दावन के गौरानगर इलाके में रहने वाले आचार्य ब्रजेन्द्र ने घर बनवाया था, उस समय शास्त्री व्यस्तता के कारण यहां नहीं आ पाए। इसी की पूर्ति के लिए कल रात वे अचानक ब्रजेन्द्र के निवास पर पहुंचे और परिवार के सदस्यों से मुलाकात की। बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर बताते हैं कि आधा घंटे
देर तक रूके। उनके आने की खबर लगते ही कालोनी के लोग ब्रजेन्द्र के घर पहुंचने लगे। लोगों में उनके दर्शन पाने के लिए होड़ मची रही।
वृन्दावन पहुंचे बागेश्वरधाम सरकार धीरेन्द्र शास्त्री ने कथावाचक श्याम सुंदर पाराशर के यहां आयोजित शादी समारोह में पहुंचकर वर वधु को आशीर्वाद देते बागेश्वरधाम सरकार की तस्वीर भेंट की।