फर्जी एकाउंट और साइबर फ्राड करने वाले असिस्टेंट मैनेजर सहित दो गिरफ्तार

 

बरसाना । बैंक में फर्जी एकाउंट खोलने व साइबर फ्रॉड करने चाले एवं खाते व फर्जी आधार कार्ड बेचने वाले एचडीएफसी बैंक के असिस्टेन्ट मैनेजर सहित दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर इस गिरोह का पर्दाफाश किया है। जिसमें शामिल अन्य लोगों की तलाश की जा रही है। जनपद में साइबर ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं जिन्हें लेकर एसएसपी द्वारा अधीनस्थों को सख्त निर्देश दिए गए हैं। इसी क्रम में पुलिस द्वारा बैंक में फर्जी एकाउंट खोलने व साइबर फ्राड करने वाले एवं खाते व फर्जी आधार कार्ड बेचने वालों को कल को मुखबिर की सूचना पर विकास कुमार पुत्र शिवराम निवासी विकास बाजार नंगला खंगर थाना नगला खंगर फिरोजाबाद और अमित सिंह पुत्र शिवराज सिंह निवासी मऊराम नगरी थाना जैतपुर आगरा को गिरफ्तार किया है। एसएसपी शैलेष पांडेय ने पुलिस लाइंस स्थित सभागार में पत्रकारों यह जानकारी देते हुए बताया कि बैंक के असिस्टेंट मैनेजर व उनके साथ गिरफ्तार व्यक्ति द्वारा अभियुक्त अमित द्वारा सीधे सादे लोगो से बैंक में खाता खुलवाने के बहाने आधार कार्ड व पैन कार्ड ले लेता है तथा ई- केवाईसी कराने के बहाने अभियुक्त असिस्टेन्ट बैंक मैनेजर भी कुछ लोगों से आधार कार्ड व पैन कार्ड ले लेता है और एचडीएफसी बैंक जसवन्त नगर में ही खाता खोल देते है और इन खातो मे दोनों अभियुक्तगण अपना मोबाईल न० व ई-मेल आईडी लिंक कर देते हैं और एकाउन्ट ओपन हो जाते है अभियुक्तों का मोबाईल न० लिंक होने के कारण असली खाताधारक को एकाउन्ट के बारे मे कोई आधा-आधा बांट लेते थे। जानकारी नहीं होती है इन एकाउन्ट को साइबर फ्रॉड करने वाले ( टटलू बाज) जावेद निवासी राजस्थान को दे देते हैं साइवर फ्राड के माध्यम से इन खातो मे जो पैसा मंगाया जाता है कम धनराशि होने पर तो साइबर फ्रॉड करने वाला खुद एटीएम के माध्यम से पैसे निकाल लेता है लेकिन बडी धनराशि होने पर असिस्टेन्ट मैनेजर व साथी अभियुक्त द्वारा एचडीएफसी बैंक जसवन्तनगर इटावा से विड्राल के माध्यम से निकाल लेते है फ्राड की रकम को अभियुक्तगण ( साइबर फ्रॉड करने वाले व असिस्टेन्ट मैनेजर व साथी अभियुक्त द्वारा)उन्होंने बताया कि अभियुक्तगणों से जो आधार कार्ड बरामद हुए है उनमे से अधिकांश पर असिस्टेन्ट मैनेजर व साथी अभियुक्त के ही फोटो लगे हैं तथा यह आधारकार्ड दोनों अभियुक्तगणों द्वारा फर्जी तैयार किये है इन एकाउन्ट किट व फर्जी आधार कार्डों को अभियुक्तगण कल अपनें साथी फ्राड करने वाले अभियुक्त जावेद निवासी राजस्थान को देने के लिये राजस्थान जा रहे थे। जावेद इन फर्जी आधार कार्डों को फर्जी सिम खरीदने मे इस्तेमाल करता है। तथा उन सिम कार्डों से जावेद द्वारा साइबर फ्राड करके जो पैसा मांगता है वो पैसा इन्ही खातो में डलवाया जाता है। पूर्व मे भी जावेद ने फ्राइ कर अभियुक्तगणों के द्वारा पूर्व में दिये गये एचडीएफसी बैंक के खातो मे फ्राड की रकम मंगाई थी । फ्राड की रकम निकालने के बाद उस खाते को अभियुक्त असिस्टेन्ट मैनेजर बन्द कर देता था। साइबर फ्राडकर्ता दोनों अभियुक्तों को फर्जी आधार कार्डो के 500 रुपये प्रति आधार कार्ड व फर्जी खातो के 10000 रुपये प्रति खाता देता है। बरामद 10 एकाउन्ट्स में से कुछ मे अभियुक्त असिस्टेन्ट बैंक मैनेजर विकास कुमार का मोबाईल न० 6396858849 व कुछ मे अभियुक्त अमित के मोबाइल न0 9389554762 8630018178 लिंक है जो वर्तमान मे अभियुक्तगणों के मोबाईलों में चल रहे है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]