डीएम ने एनडीआरएफ टीम को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

 

मथुरा । जिलाधिकारी पुलकित खरे एवं उप जिलाधिकारी सदर अजय जैन ने स्टीमर के माध्यम से बाढ़ प्रभावित क्षेत्र जयसिंहपुरा का जायजा लिया। स्टीमर के माध्यम से यमुना का भ्रमण कर रिहायशी इलाकों को देखा तथा घटते जलस्तर का जायजा लिया।इस दौरान नगर निगम के अधिकारियों को जहां जहां से यमुना का पानी हट रहा है उन स्थानों पर विशेष सफाई अभियान चलाते हुए मच्छर से बचाव हेतु केमिकल, फोगिंग तथा छिड़काव आदि कराने के निर्देश दिये।जिलाधिकारी ने बाढ़ राहत केंद्र बिरला मंदिर आश्रम का निरीक्षण किया तथा बाढ़ राहत कैम्प में निवासित लोगों से वार्ता कर खाना, स्वास्थ्य, पेयजल आदि के बारे में जानकारी ली।जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की टीम को बाढ़ राहत प्रबंधन केउत्कृष्ट कार्य हेतु प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया गया। श्री खरे ने अपने अधिनस्थ अधिकारियों के साथ विश्व मानव रूहानी आश्रम जयसिंहपुरा तथा वृंदावन में रामकृष्ण मिशन हॉस्पिटल के सामने स्थित मोदी आश्रम / भवन में स्थापित बाढ़ के राहत केन्द्रों का निरीक्षण किया और राहत केंद्रों में सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। बाढ़ पीडितों को चिन्हित करते हुए महिलाओं एवं युवतियों को सम्मान किट वितरण तथा सभी को सूखा राशन की किट दी देने के निर्देश दिए।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]