
एसडीएम को दी गई विदाई
गोवर्धन । एसडीएम कमलेश कुमार गोयल के स्थानांतरण पर तहसील से राजस्व कर्मियों, पुलिस प्रशासन और स्थानीय लोगों द्वारा विदाई दी गई। फूला माला पटुका ओढ़ाकर एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया। इससे भावुक होकर एसडीएम बोले कि गोवर्धन तहसील का कार्यकाल बेहत अच्छा रहा, यहां के राजस्व कर्मी और स्थानीय लोगों के प्रेम का आभारी रहूंगा।गौरतलब है कि गोवर्धन तहसील के एसडीएम कमलेश कुमार गोयल का शासन ने बुलंदशहर के लिए स्थानांतरण कर दिया है। श्री गोयल के स्थान पर गोवर्धन में दीपिका मेहर एसडीएम नियुक्त हुई। मंगलवार को राजस्व कर्मियों सहित स्थानीय लोगों ने फूल माला एवं पटुका ओढ़ाकर स्वागत कर विदाई दी.