
राधा दामोदर मंदिर में बांग्लादेश से पहुंचे ठाकुरजी के विग्रह
मथुरा। वृंदावन में सप्त देवालयों में शामिल प्राचीन ठाकुर राधा दामोदर मंदिर में सोमवार को बांग्लादेश के ढाका से चौतन्य महाप्रभु के बाबा उपेंद्रनाथ मिश्र के द्वारा सेवित ठाकुर गौर सुंदर एवं भगवान श्रीकृष्ण के अति प्राचीन श्रीविग्रह दर्शनों हेतु मंदिर पहुंचे।जहां पर मंदिर के सेवायत आचार्य करुण गोस्वामी, आचार्य कृष्ण बलराम गोस्वामी एवं आचार्य पूर्ण चंद्र गोस्वामी ने भगवान के श्रीविग्रह का विधि विधान के साथ पूजन अर्चन किया और मंदिर में विराजमान किया। वहीं बांग्लादेश से आए गोस्वामी जनों का माला व पटका ओढ़ाकर स्वागत सत्कार किया। मंदिर के सेवायत आचार्य कृष्ण बलराम गोस्वामी महाराज ने बताया कि जिस तरह से आज भी विषम परिस्थिति में भी बांग्लादेश जैसे देश में इनके द्वारा हिंदू संस्कृति को बचाया जा रहा है। यह अपने आप में ही गौरवान्वित करता है।