समानता व समरसता विकास की बुनियाद : जिला पंचायत अध्यक्ष 

 

 

केएमयू: देशभक्ति से सराबोर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ सम्पन्न हुआ 67वां माध्यमिक युवा खेला प्रतियोगिता 2023-24

 

केएम विश्वविद्यालय के कुलाधिपति ने विजयी खिलाड़ियों को ट्रॉफी, शील्ड, मेडल, प्रमाण पत्र देकर किया सम्मानित

 

मथुरा। शिक्षा का महत्व हम सभी के जीवन में महत्वपूर्ण है, शिक्षित समाज ही देश की प्रगति व विकास में अपनी भूमिका सकारात्मक रूप से निभा सकता, आज आवश्यकता है कि महिलाएं अधिकाधिक संख्या में शिक्षित हों तथा देश से जातिवाद समाप्त हो, मैं हर जाति व समाज के व्यक्ति से सदैव समान रूप से मिलता हूँ, यही समानता व समरसता विकास की बुनियाद है।

उक्त उद्गार केएम विश्वविद्यालय के कुलाधिपति एवं जिला पंचायत अध्यक्ष किशन चौधरी ने 67वें माध्यमिक युवा खेल प्रतियोगिता के समापन अवसर पर व्यक्त किए।

 

तीन दिवसीय 67वां माध्यमिक जनपदीय युवा खेल प्रतियोगिता का शनिवार शाम केएम विश्वविद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति के बीच सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के कुलाधिपति एवं जिला पंचायत अध्यक्ष किशन चौधरी ने खेल प्रतियोगिता में विजयी प्रथम, द्वितीय, तृतीय को ट्रॉफी, शील्ड एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के कुलाधिपति एवं जिला पंचायत अध्यक्ष किशन चौधरी और जिला विद्यालय निरीक्षक भास्कर मिश्र, विश्वविद्यालय के कुलपति डा. डीडी गुप्ता, मेडीकल प्राचार्य डा. पीएन भिसे, रजिस्टार पूरन सिंह, निरंजन सिंह सोलंकी, पुष्पेन्द्र सिंह, डा. कमल कौशिक, डा. देशराज सिंह ने मां सरस्वती को माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन करके किया। इसके पश्चात मुख्य अतिथि कुलाधिपति का डा. कमल कौशिक, डा. डीएम सिंह, नेपाल सिंह, निरंजन सोलंकी, गोविन्द राम, डा. देशराज, राजेन्द्र सिंह, भुवनेश चौधरी, वाईके यादव, गोविन्द शरण गौतम, बदन सिंह हरिशचन्द्र आदि ने माला पहना एवं स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। केआर गर्ल्स इंटर कालेज एवं चमेली देवी खण्डेलवाल की छात्राओं ने देशभक्ति से सराबोर प्रस्तुती देकर सभी का मन मोह लिया। तालियों की गड़गड़हाट के बीच मुख्य अतिथि किशन चौधरी ने नगद पुरूस्कार देकर सम्मानित किया। कुलाधिपति ने कहा कि स्वामी विवेकानंद जब विदेश गए थे तो एक विदेशी महिला ने उनसे कहा था कि वह उनसे शादी करना चाहती है, तो उन्होंने कहा कि मैं तो सन्यासी हूं, आप मुझसे शादी क्यों करना चाहती है तो महिला का कहना था कि आप जैसा बेटा मुझे चाहिए। तो उन्होंने महिला से कहा कि मुझे ही अपना बेटा मानें।

 

ये रहे विजेता जिन्हें मिला प्रथम, द्वितीय स्थान

ओवर ऑल बालक उपविजेता में छाता, मांट क्षेत्र विजयी रहे, बालिका वर्ग में उपविजेता छत्तर सिंह आर्य इंटर कालेज, श्रीराधा कृष्ण इंटर कालेज उस्फार रहे। वहीं बालक वर्ग क्षेत्र में विजेता में मांट प्रथम, द्वितीय फरह, 17 वर्ष आयु में मांट प्रथम, द्वितीय महावन, 19 वर्ष आयु में मांट प्रथम द्वितीय महावन इसी प्रकार से बालिका वर्ग में 14 वर्ष आयु प्रथम चमेली देवी इंटर कालेज सिहोरा, द्वितीय में छत्तर सिंह इंटर कालेज खानपुर, 17 वर्ष आयु में ब्रजपाल मोहरपाल इ. का. मांट, द्वितीय जवाहर इ. का ओल, 19 आयु वर्ग में चमेली देवी खण्डेलवाल तथा द्वितीय में राधाकृष्ण का इंटर कालेज उस्फार रहे। व्यक्तिगत चैम्पियन शिप में 19 आयु वर्ग बालक राजवीर राजपूत गांधी इंटर कालेज प्रथम बालिका में खुशी चमेली देवी खण्डेलवाल मथुरा, 17 वर्ष आयु में ज्योति कुंतल, माधुरी सर्वहितकारी इ.का. रंजन, तथा 14 वर्ष आयु में गौरी पाठक ने प्रथम स्थान पाया है। सभी विजेताओं को मुख्य अतिथि ने शील्ड ट्रॉफी देकर सम्मानित किया है।

 

प्रतियोगिता को सम्पन्न कराने वाले निर्णायकों को मुख्य अतिथि ने किया सम्मानित

डा. पदम सिंह कौन्तेय, राकेश साहू, सर्वेश सोलंकी, धीरेन्द्र कुमार सिंह, अमित गौतम, डा. गोविन्द शरण गौतम प्रवक्ता चम्पा कालेज मथुरा, डा. अवधेश यादव, राहुल शर्मा, राजेन्द्र वर्मा, बलभद्र सिंह, विनोद पाल, पंकज चौधरी, आशीष शर्मा, मनोज शर्मा, रंजीत सैमिल, रूपेन्द्र कुमार, संतोष राय, सूरज पाल सिंह, श्रीमती ममता सिंह, कु. प्रीति सिंह, दिनेश, रवि प्रकाश। खेल प्रतियोगिता समापन कार्यक्रम इन्होंने संभाली व्यवस्थाएं संयोजक निरंजन सिंह सोंलकी प्रधानाचार्य आरडी इंटर कालेज ओल मथुरा, सहसंयोजक सुरेश चन्द्र तोमर प्रधानाचार्य चौधरी चरण सिंह इंटर कालेज, बठैन, जनपदीय कोषाध्यक्ष पुष्पेन्द्र सिंह प्रधानाचार्य चौधरी चरण सिंह इंटर कालेज फोंडर, संयोजिका डा. शालिनी अग्रवाल प्रधानाचार्या केआर गर्ल्स इंटर कालेज मथुरा, जनपदीय क्रीड़ा सचिव डा. पदम सिंह कौन्तैय, सह-संयोजिका कविता सक्सैना आदि ने सभी व्यवस्थाओं को संभाला। कार्यक्रम में ये प्रधानाचार्य रहे मौजूद डा. मनवीर सिंह, सुभाष इंटर कालेज मथुरा, डा. राकेश माहेश्वरी चम्पा अग्रवाल इंटर कालेज, राधा भारद्वाज महाराजा अग्रसेन गर्ल्स इंटर कालेज, रेनू सिंह चमेली देवी इंटर कालेज मथुरा, प्रेमदेवी गर्ल्स इंटर कालेज अलकादीप, डा. अजय कृष्ण सारस्वत, बीएन पोद्दार इंटर कालेज, डा. केके गौड. डा. संध्या अग्रवाल, सरोजनी देवी इंटर बरसाना, डा. दिनेश राणा आचार्य महाप्रभु इं कालेज औरंगाबाद, केवी सिंह जवाहर विद्यालय इंटर कालेज चन्द्रभान यादव किसान इंटर सौंख खेड़ा, अरविन्द शर्मा बाजना इंटर कालेज, हरीकेश यादव जनता इंटर कालेज, नौहझील, शाजिद इकबाल इस्लामियां इंटर का मथुरा, डा. प्रेमवीर कैलाश देवी इं कालेज पचावर, अतर सिंह सुभाष इं कालेज गोवर्धन, मुकुट सिंह जमुना प्रसाद इं कालेज सुरीर आदि आधा दर्जन प्रधानाचार्य मौजूद रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]