
कलेक्ट्रेट में हुई अधिकारी – जनप्रतिनिधियों की समन्वय बैठक
मथुरा। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में शुक्रवार को अधिकारी जनप्रतिनिधियों की समन्वय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिलाधिकारी पुलकित खरे और एसएसपी शैलेश पांडे ने जनपद के जनप्रतिनिधि सांसद विधायको के साथ जनहित के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा कर समस्याओं के निस्तारण का आश्वासन दिया। बैठक में मांट क्षेत्र के विधायक राजेश चौधरी ने दोनों अधिकारी के समक्ष अपनी विधान सभा क्षेत्र के प्रमुख मुद्दे उठाए जिनका अभी तक कोई समाधान नहीं हो पाया है। अधिकारियों ने शीघ्र ही सभी समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया है। बैठक में बल्देव विधायक पूरन प्रकाश व कैबिनेट मंत्री के प्रतिनिधि नरदेव चौधरी उपस्थित रहे।