
कॉलोनी में हुआ वृक्षारोपण
मथुरा । गंगा सिटी कॉलोनी कोयला अलीपुर रोड में पौधारोपण किया गया। अभियान के अंतर्गत कालोनीवासियों ने पीपल, बरगद, अशोक, बेलपत्र, नीम, आंवला, जामुन, शमी के पेड़ लगाए।मुकेश शर्मा के नेतृत्व में हनुमान प्रसाद, नयन शर्मा, प्रशांत कुमार, रियांशु गौतम आदि द्वारा 32 फलदार और छायादार पेड़ लगाएं गए और उनके संरक्षण का संकल्प लिया। उन्होंने बताया कि आदर्श गांव योजना के अंतर्गत ब्रज क्षेत्र दीनदयाल धाम मथुरा से पौधों का वितरण किया।