हेमामालिनी ने प्रधानमंत्री मोदी को भेंट की ‘चल मन वृंदावन’, मथुरा-अलीगढ़ रेललाइन बिछाने की मांग की

 

 

मथुरा। सांसद हेमा मालिनी ने मंगलवार को प्रधानमंत्री मोदी को कॉफी टेबल बुक ‘चल मन वृंदावन’ की प्रथम प्रति भेंट की । सांसद हेमा ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने कान्हा के लिए ब्रज की संपूर्ण झांकी प्रस्तुत करने वाली उक्त कॉफी टेबल बुक की प्रशंसा करते हुए इसे ब्रज के पर्यटन के विकास में एक महत्वपूर्ण कड़ी बताया। हेमा मालिनी ने बताया कि ‘चल मन वृंदावन’ पुस्तक में 50 आलेखों और लगभग डेढ़ सौ चित्रों के माध्यम से ब्रज के इतिहास, देवालय, प्रमुख स्थल, अनेक व्यक्तित्व और उत्सवों को रोचक ढंग से दर्शाया गया है। इस पुस्तक का संपादन डॉ अशोक बंसल ने किया है। हेमा मालिनी ने बताया कि ब्रज के पर्यटन को राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से प्रकाशित इस पुस्तक का विमोचन शीघ्र ही दिल्ली में होगा।सांसद हेमा मालिनी द्वारा प्रधानमंत्री से भेंट के दौरान मथुरा-अलीगढ़ रेल लाइन तथा मथुरा- कासगंज-कानपुर रेल लाइन का दोहरीकरण के दोनों पत्रों, जो कि रेल मंत्री को संबोधित हैं, की प्रतियां उन्हें सौंपी तथा प्रधानमंत्री ने दोनों पत्रों पर कार्रवाई का भरोसा दिया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]