महाराष्ट्र के राज्यपाल ने किया स्वामी गिरीशानंद सरस्वती महाराज का सम्मान

 

 

 

 

वृन्दावन।आनन्द वृन्दावन आश्रम के संस्थापक ब्रह्मलीन स्वामी अखंडानंद सरस्वती महाराज के परम् कृपापात्र व अंतरराष्ट्रीय कथा प्रवक्ता स्वामी गिरीशानंद सरस्वती महाराज को उनके द्वारा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर धर्म व अध्यात्म के प्रचार-प्रसार के लिए महाराष्ट्र राज्य की ओर से सम्मानित किया गया है।

महाराजश्री को यह सम्मान महाराष्ट्र के लोनावाला (पुणे) के श्रीनारायणी धाम सभागार में चल रही श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे महाराष्ट्र के महामहिम राज्यपाल रमेश वैश्य ने उत्तरीय ओढ़ाकर,श्रीफल व अंगवस्त्र आदि भेंट करके किया।

इस अवसर पर श्रीउमा शक्तिपीठ,वृन्दावन के राष्ट्रीय प्रवक्ता आर. एन. द्विवेदी (राजू भैया) ने महामहिम राज्यपाल रमेश वैश्य का पटुका ओढ़ाकर व पुष्पगुच्छ भेंट करके अभिनन्दन किया।

महाराष्ट्र के महामहिम राज्यपाल रमेश वैश्य ने अपने उद्बोधन में कहा कि अंतरराष्ट्रीय कथा प्रवक्ता स्वामी गिरीशानंद सरस्वती महाराज समूचे विश्व में सनातन धर्म का जो प्रचार-प्रसार कर असंख्य व्यक्तियों का कल्याण कर रहे हैं, वो अति प्रशंसनीय है।मैं यहां आकर व महाराजश्री की कथा श्रवण कर अत्यंत अविभूत हूं।

स्वामी गिरीशानंद सरस्वती महाराज को महाराष्ट्र राज्य की ओर से सम्मानित किए जाने पर श्रीउमा शक्तिपीठ,वृन्दावन के राष्ट्रीय प्रवक्ता आर. एन. द्विवेदी (राजू भैया), ब्रज साहित्य सेवा मंडल के अध्यक्ष डॉ गोपाल चतुर्वेदी, महोत्सव के आयोजक उमंग अग्रवाल, जिग्नेश अग्रवाल, तुषार त्रिवेदी एवं टिवरेबाल व तुलस्यान परिवार (पटना) आदि ने हर्ष व्यक्त किया है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]