बीएलओ और सुपरवाइजरों का चुनाव पाठशाला को लेकर आयोजित हुआ शिविर, दिए गए टिप्स

मथुरा। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार स्वीप के अन्तर्गत तहसील छाता के सभागार में 81-छाता विधानसभा क्षेत्र के 379 बीएलओ और 30 सुपरवाइजरों का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रशिक्षण चार सत्रों में आयोजित किया जाएगा।

इसमें बीएलओ और सुपरवाइजर को चुनाव पाठशाला के संदर्भ में प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण सत्र को संबोधित करते हुए उप जिलाधिकारी छाता हनुमान प्रसाद मौर्य ने कहा कि जागरूक मतदाता ही सशक्त लोकतंत्र का निर्माण करता है। उन्होंने कहा कि एक नवंबर से विशेष पुनरीक्षण अभियान शुरू हो रहा है, उसमें बहुत ध्यान से काम करना है, कोई भी मतदाता पंजीकरण से छूटना नहीं चाहिए।

मास्टर ट्रेनर मनीष दयाल ने चुनाव पाठशाला के प्रबंधन की विधि, उसका डिजाइन और चुनाव पाठशाला बनाने के तरीके के संबंध में बीएलओ और सुपरवाइजर को प्रशिक्षित किया। उन्होंने दिव्यांगों की भागीदारी और मतदाता मित्र के संबंध में प्रशिक्षण दिया और मतदाताओं को नैतिक मतदान के लिए प्रेरित करने को कहा। तहसीलदार विवेकशील यादव ने मतदाता जागरूकता अभियान पर प्रकाश डाला। उन्होंने मतदान प्रतिशत बढ़ाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा की बीएलओ के ऊपर बहुत महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है, उनको ध्यान रखना होगा कि उनके क्षेत्र का एक भी मतदाता छूटने ना पाए। एआरके कानूनगो चंद्रपाल ने बीएलओ सदस्यता रजिस्टर और समस्त कार्यवाही को लिपिबद्ध करने के विषय में जानकारी दी। बीएलओ व सुपरवाइजरों को चुनाव-मतदान संबंधित खेल से परिचय कराया गया। सभी प्रशिक्षकणार्थीयों ने बहुत रूचि लेते हुए प्रशिक्षण शिविर में प्रतिभाग किया और प्रशिक्षण की समस्त गतिविधियों में उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में राजेश झा कोरडीनेटर, चंद्रपाल एआरके, याकूब आलम सहायक रजिस्ट्रार कानूनगो ने विशेष सहयोग प्रदान किया।

 

 

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]