
मथुरा में 6 दिसंबर को कृष्ण भक्तों पर होगी पुष्प वर्षा: दिनेश शर्मा
मथुरा।अखिल भारत हिंदू महासभा के हनुमान चालीसा के प्रोग्राम में देश विदेशों से जितने भी सनातनी हिंदू मथुरा आ रहे हैं उन सभी पर पुष्प वर्षा होगी. यह जानकारी राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष हिंदू महासभा दिनेश शर्मा द्वारा दी गई. मथुरा कृष्ण जन्मभूमि केस के मुख्य वादी दिनेश शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय राज्यश्री बोस चौधरी जी ने भाजपा के वरिष्ठ नेताओं से बार्ता कर ली है और उन्होंने आश्वस्त किया है कि अबकी बार कृष्ण भक्तों का गोली नहीं चलेगी, कृष्ण भक्तों का मथुरा में स्वागत किया जाएगा और पुष्प वर्षा होगी. अनेकों हिंदूवादी संगठनों जैसे नारायणी सेना, हिंदू सेना, युवा ब्राह्मण महासभा, महाकाल सेना, सवर्ण आर्मी आदि ने मथुरा में आकर कृष्ण जन्मभूमि पर 6 दिसंबर को हनुमान चालीसा पाठ करने की घोषणा कर दी है. हिंदूवादी नेता दिनेश शर्मा ने बताया कि गोली चलाने वाले तो परलोक चले गए हैं, अब राम राज्य है. किसी भी कृष्ण भक्तों को चिंता करने की जरूरत नहीं है. दिनेश शर्मा ने बताया संपूर्ण भारत में लगभग 735 जिला अध्यक्ष हिंदू महासभा के और प्रदेश के पदाधिकारी और राष्ट्रीय पदाधिकारी अपनी अपनी टीम सहित सभी कार्यकर्ता और सभी हिंदू 6 दिसंबर को मथुरा आ रहे हैं और ठीक 12:00 बजे कृष्ण जन्मभूमि में अभिजीत मुहूर्त में हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे. पिछली बार योगी महाराज मुख्यमंत्री जी ने भी कहा था कि अब कृष्ण भक्तों पर पुष्प वर्षा होगी. हिंदू महासभा के ऐलान के बाद जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है और पुलिस अधिकारी हिंदू महासभा के पदाधिकारियों के साथ मीटिंग में कर चुके हैं लेकिन कोई निष्कर्ष नहीं निकला. हिंदू महासभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष स्पष्ट कर चुकी हैं कि प्रोग्राम पिछली बार भी वापस नहीं हुआ था केवल स्थान परिवर्तित किया था लेकिन इस बार स्थान परिवर्तन नहीं किया जाएगा और ना ही समय बदला जाएगा.