ज्ञानवापी सर्वे की तरह मथुरा – आगरा मस्जिदों की भी हो जाँच: देवकीनंदन

 

 

वृन्दावन । ज्ञानवापी में एएसआई सर्वे पर मुस्लिम पक्ष द्वारा रोक लगाने की याचिका हाईकोर्ट में खारिज होने पर सनातन धर्मालम्बियों में प्रस्न्नता है। हिंदु धर्मगुरू एवं कथा प्रवक्ता देवकीनंदन ठाकुरजी महाराज ने कोर्ट के फैसले को सत्य की जीत बताते हुये कहा कि मुगल आक्रान्ताओं से कनेक्शन जोड़ने वाले लोग लगातार सनातन भावनाओं का अपमान कर के हैं।उन्होंने कहा कि ज्ञानवापी की तरह हो मथुरा में श्रीकृष्णजन्मभूमि स्थित मस्जिद और आगरा की जामामस्जिद की सीढ़ियों की जाँच भी होनी चाहिये | प्रियाकान्तजु मंदिर में चल रहे सवा करोड़ पार्थिव शिवलिंग आयोजन में बोलते हुये देवकीनंदन महाराज ने कहा कि सनातन परम्परा को मानने वाले सौ करोड़ लोग इस देश में रहते हैं। राम- कृष्ण उनके प्राण है, लेकिन बार-बार उनकी भावनाओं पर आघात पहुँचाने का प्रयास कुछ लोगों द्वारा होता है। ज्ञानवापी शिवमंदिर है, इसके स्पष्ट प्रमाण मौजूद हैं, इसके बावजूद भी ये जाँच रूकवाने के लिये बार-बार कोर्ट में जाकर समय बर्बाद कर रहे हैं।उन्होंने कहा कि इससे पहले कि दूसरा पक्ष सुप्रीम कोर्ट में जाकर मामले को लटकाये, ज्ञानवापी में सर्वे एजेन्सी को तुरन्त सर्वे प्रारम्भ कर सभी साक्ष्य कोर्ट और दुनियाँ के सामने लाने चाहिये।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]