
युवा ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष बनें कुलदीप व महामंत्री बने अर्जुन
मथुरा। उत्तर प्रदेश युवा ब्राह्मण महासभा द्वारा कच्ची सडक शाहगंज दरवाजा हरदेव जी के मंदिर पर बैठक आयोजित हुई इस दौरान ब्राह्मण समाज की कार्यकारिणी चुनाव के लिए सभा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक गौड़ द्वारा सभा के ब्रज क्षेत्र अध्यक्ष श्याम शर्मा को नियुक्त किया गया। जिनकी देखरेख में सर्वसम्मति से सभा के बृज क्षेत्र महामंत्री अर्जुन पंडित एवं सचिव कुलदीप शर्मा को नियुक्त किया गया।वही महानगर अध्यक्ष मथुरा पंडित कुलदीप शास्त्री व महानगर महामंत्री सर्वेश चतुर्वेदी को चुना गया।वही कार्यक्रम की अध्यक्षता विपिन ओझा द्वारा की गई वही महानगर अध्यक्ष कुलदीप शास्त्री ने कहा कि हमारे संगठन का चुनाव से संबंध नहीं बल्कि ब्राह्मणों के उत्थान की दिशा में काम करना है। हम ब्राह्मण समाज को एक करना चाहते हैं यही हमारा काम है। जिस तरह ब्राह्मण समाज पर अत्याचार हो रहा है उससे कैसे उबरा जाए।वही बृज क्षेत्र महामंत्री अर्जुन पंडित ने कहा सरकार से हमारा अनुरोध यही है कि ब्राह्मण एकता को पहचाने। आज भी हम 33 प्रतिशत है हमें सरकार की आंखें खोलनी पड़ती है, हमें सरकार को शक्ति प्रदर्शन कर जगाना पड़ता है कि ब्राह्मणों को सरकार का हिस्सा बनाओ जब जब ब्राह्मण समाज एक हुआ है सरकार को लाभ मिला। जब लेकिन सरकार ने ब्राह्मणों की एकता को नहीं पहचाना तो सरकारी पलटी हैं 33 प्रतिशत होकर भी हम अपनी भागीदारी नहीं मांगेगी कौन मांगेगा।वही बैठक की अध्यक्षता कर रहे विपिन ओझा ने कहा ब्राह्मण समाज बड़ी संख्या में वोट देता है और वह अपनी साथ दूसरे समाज का दर्द जानता है।वही बृज क्षेत्र अध्यक्ष श्याम शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा संगठन को युवाओं की बहुत आवश्यकता है युवा ही समाज की दशा और दिशा को सही करते हुए समाज को एकता के सूत्र में पिरोने का कार्य करेंगे।बैठक संचालन सर्वेश चतुर्वेदी ने किया ।इस अवसर विनोद दीक्षित पूर्व पार्षद विजय शर्मा विनोद पांडे मनीष शर्मा हर्ष गोविंद गोविंद दीक्षित, आचार्य रमाकांत शर्मा, विपिन कुमार ओझा, धनीराम शर्मा गोविंद शर्मा एवं एड. हेमंत दीपक दिनेश नमन राम श्याम नकुल गोविंद आदि ने सभी नवयुक्त पदाधिकारियों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं।