भूतेश्वर के बाद अब स्टेट बैंक चौराहे के सौंदर्यीकरण की तैयारी

 

पर्यटकों को लुभाएगी बाल गोपाल की माखन भरी मटकी, जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण

 

मथुरा।जिलाधिकारी ने अपर नगर आयुक्त एवं आर्किटेक्ट मंयक गर्ग के साथ स्टेट बैंक चौराहे का निरीक्षण किया। उन्होंने ने मौके पर ही स्टेट बैंक के प्रबंधक सहित अन्य अधिकारियों से वार्ता की और कहा कि स्टेट बैंक चौराहे का सौंदर्यकरण होना है। श्रीकृष्ण के बाल गोपाल स्वरूप मटका में मक्खन लिए हुए हाथों की थीम बनायी जायेगी, जिससे मथुरा श्रीकृष्ण की नगरी में आकर्षक चैराहा दिखेगा। पर्यटकों को लुभाएगी बाल गोपाल की माखन भरी मटकी फसाइ लाइटिंग से सुसज्जित होगा चैराहा का जिलाधिकारी ने निरीक्षण करते समय जानकारी दी कि मथुरा नगरी को श्रीकृष्ण स्वरूप देने को जिला प्रशासन और नगर निगम प्रतिबद्ध है। इसी प्रकार मथुरा-वृन्दावन सहित धार्मिक स्थलों का विकास निरंतर किया जा रहा है, जिसमें सरकार सहित विभिन्न समाजसेवियों द्वारा जनपद के विकास कार्यों में अपना अपना योगदान देने को तत्पर हैं।जिलाधिकारी ने स्टेट बैंक के प्रबंधक तथा अन्य पदाधिकारियों से कहा कि स्टेट बैंक चौराहा का सौन्द्रीयकरण कराने में अपना सहयोग दें और नगर निगम के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये कि स्टेट बैंक चौराहा से अतिक्रमण हटाना सुनिश्चित करें। स्टेट बैंक चौराहा पर किसी प्रकार का अवैध अतिक्रमण नहीं रहना चाहिए, इसका सर्वे कर अनावश्यक पोलो, बोर्डों, रेलिंग, खोखे, दुकानें, ठेले आदि को हटाया जाये, जिससे आगामी श्रीकृष्ण जन्माष्टी से पूर्व उक्त चौराहा का उदघाटन किया जा सके।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]