
पुलिस लाइन में परेड के दौरान एसएसपी ने लगाई क्लास
मथुरा । रिजर्व पुलिस लाइन स्थित परेड ग्राउन्ड पर हर सप्ताह शुक्रवार को होने वाली साप्ताहिक परेड के निरीक्षण में एसएसपी शैलेश पांडे ने समस्त पुलिसकर्मियों के टर्नआउट को देखा। तत्पश्चात पुलिसकर्मियों में शारीरिक दक्षता को विकसित करने को ग्रांउड में दौड़ लगवाई गई।अनुशासन बनाए रखने के लाइन परिसर में मैस का निरीक्षण कर मैस में भोजन की गुणवत्ता को परखा और सम्बन्धित को आवश्यक दिशा
लिए टोलीवार ड्रिल को भी देखा उसे और बेहतर तरीके से कराने के लिए प्रतिसार निरीक्षक को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। परेड में विभिन्न थानों, निर्देश दिए गए। कार्यालयों, शाखाओं एवं पुलिस लाइन के पुलिसकर्मी सम्मिलित हुए। परेड ग्राउण्ड पर डायल 112 की गाडियों एवं उसके उपकरणों का कप्तान ने निरीक्षण किया गया। तत्पश्चात पुलिस
इसके अलावा पुलिस लाइन स्थित 112 कार्यालय, शस्त्रागार आदि का निरीक्षण कर खामियां मिलने पर नारजगी जहिर करते हुयें आरआई को आवश्यक दिशा निर्देश दिए है।