
भाजपा विधायक श्री कांत शर्मा ने भागवत कथा व्यास से लिया आशीर्वाद
मथुरा। भाजपा मथुरा वृंदावन विधायक पंडित श्रीकांत शर्मा ने भैंस बहोरा स्थित सविता समाज धर्मशाला में श्रीमद भागवत कथा में पहुंचकर कथा व्यास संतश्री बालकृष्ण दास जी महाराज से आशीर्वाद लिया।
इस अवसर पर विधायक श्रीकांत शर्मा ने कहा कि भगवान के चरित्र को सुनने से व्यक्ति को जीवन को जीने का तरीका पता चलता है।उन्होंने कहा कि भागवत को सुनने और सुनाने दोनों से लाभ मिलता है। श्री शर्मा ने कहा कि भागवत कथा को सुनने वालों को इस जीवन में आनंद की प्राप्ति होती है।
इस अवसर पर मौजूद भक्त श्री कृष्ण के भजनों पर झूमते दिखाई दिए। गौरतलब है कि 9 अगस्त से चल रही श्रीमद भागवत कथा में प्रसिद्ध कथा वाचक संत श्री बाल कृष्ण दास (ठाकुर जी) द्वारा श्री कृष्ण भगवान की लीलाओं का वर्णन हो रहा है। उन्होंने बताया कि धरती से पापियों के संहार करने के लिए ही भगवान ने जन्म लिया था। उन्होंने कहो कि जिस प्रकार भगवान के जन्म से ही उनके जीवन में तमाम प्रकार के संकट और कठिनाइयां आई और उन्होंने उसका निवारण अपने पराक्रम से किया, उसी प्रकार हर मनुष्य को अपने जीवन में कठिनाइयों और विपत्ति का सामना करना चाहिए। कैबिनेट पार्षद हनुमान द्वारा मुख्य अतिथियों का स्वागत एवं सम्मान प्राप्त किया गया इस अवसर पर विजय शर्मा श्याम शर्मा आशीष शर्मा भागवत समिति के संयोजक विजेंद्र गुर्जर रामगोपाल सारस्वत,बबुआ गुर्जर, दिनेश साहरिया,मोहनलाल पाण्डेय, संजय सविता, सहित काफी संख्या में शहर के लोग उपस्थित रहे।