ऋषिकुल इंटरनेशनल स्कूल मथुरा में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस-

 

 

मथुरा।भारत के 77 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ऋषिकुल इंटरनेशनल स्कूल, अजय नगर ए. टी.वी. मथुरा के प्रांगण में ध्वजारोहण का आयोजन बहुत ही हर्षोल्लास के साथ किया गया l इस अवसर पर विद्यालय के निर्देशक पं. चंद्रशेखर शर्मा  ने अपने विचारों से भारत को विश्वगुरु बनाने में ऋषिकुल विद्यालय के महत्व पूर्ण योगदान की सराहना की । उन्होंने कहा कि स्कूल की ओर से बच्चों को जो शिक्षा दी जा रही है वह भारत को विश्व गुरू बनाने के लिए मील का पत्थर साबित होगा I उन्होंने कहा कि अपने सनातनी मूल्यों को सिखाना ही शिक्षा का उद्देश्य होना चाहिए l इस अवसर पर मुख़्य अतिथि श्रीमती मधु शर्मा जी ने भी बच्चों को भारत की स्वतंत्रता संग्राम की विरासत के बारे में कुछ महत्वपूर्ण बातें बताई । श्रीमती मधु शर्मा जी कहा कि ऋषिकुल इंटरनेशनल स्कूल जो बहुमूल्य जीवन को जीने अच्छी शिक्षा दे रहा है वह हर  संस्था को देने की ज़रूरत है जिससे सारी दुनिया में भारत का परचम लहरा सके lइस अवसर पर विद्यालय की ओर से विशाल तिरंगा यात्रा ,ध्वजारोहण व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ । स्कूल के छात्रों ने स्कूल के शिक्षक श्री गोविंद अग्रवाल की निर्देशन में टाई कमांडो तथा मार्शल आर्ट्स से संबंधित कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए lइस अवसर पर स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती ऊषा शर्मा  तथा उपप्रधानाचार्य श्री प्रद्युम्न चतुर्वेदी ने सभी अभिभावकों, बच्चों तथा शिक्षकों को धन्यवाद दिया l

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]